महासमुंद -/गरीब मजदूर खरीद रहे है दुकान से सोसायटी का ही चावल को 25 से 28 रु में सेल्समैन बैठे है हड़ताल में ?
महासमुंद
जिले के सभी सेल्समैन 1 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल में है लेकिन इसका परिणाम गरीब तबके के परिवारों को मिल रहा है

नाम नही बताने की शर्त पर बताया गया कि उचित मूल्य की दुकानें बंद है विक्रेता हड़ताल पर है और गरीब तबके लोग किराना दुकानों से सोसायटी चावल को 25 से 28 रु में खरीद रहे है ये वही चावल है जो लोग सोसायटी का चावल नही खाते है और किराना दुकानों में बेच देते है और ऐसे समय मे दुकानदार फायदा उठा रहे है और सोसायटी के चावल को ज्यादा रु में बेच रहे है बता दें कि सोसायटी का चावल दुकानदारों और कोचिया द्वारा 17 से 18 रु में खरीदा जाता है और बताया तो यह भी जाता है कि यही चावल कोचिया और दुकानदारों के माध्यम से राइसमिल पहुँच जाता है ।

बता दें कि गांव में ऐसे तबके लोग भी है जिनका पूरा परिवार सोसायटी के चावलों से ही जीवन यापन होता है ऐसे परिवारों के लिए विक्रेताओं का हड़ताल में बैठना और चावल नही मिलने से कई ग्रामीण भारी परेसान है ।