राज्य सरकार एस्मा लगाकर पटवारियों के अन्दोलन को कुचलने का प्रयास – प्रमोद कुमार सागर
सरायपाली – भाजपा अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार सागर जी ने राजस्व पटवारी संघ के अन्दोलन पर शासन द्वारा एस्मा लगाने के निर्णय को अनुचित बताया और कहा कि राज्य सरकार एस्मा लगाकर पटवारी संघ के अन्दोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है. पटवारियों की जायज मांगें पूरा करने में कांग्रेस सरकार विफल रही है. कांग्रेस अब इस मुद्दे पर तानाशाही रवैया अपनाने पर उतर आई है. राज्य सरकार द्वारा एस्मा लगाने के बाद भी पटवारियों की हड़ताल जारी है, वेतन भत्ते से जुड़ी मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में पटवारी हड़ताल पर हैं. राज्य सरकार द्वारा एस्मा लगाने से पटवारियों में भारी नाराजगी और आक्रोश देखा गया. वे सरकार के इस कदम का विरोध कर रहे हैं. वे मांगों के पूरा होने तक हड़ताल जारी रखने की तैयारी में हैं.जबकि पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भगवत कश्यप जी ने कहा हैं कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी उनके धरना प्रर्दशन कार्यक्रम में आएं और अगर उनकी मांग गलत लगती है तो गलत है बोल दीजिये हम अपने धरना प्रर्दशन को उसी समय तत्काल वापस ले लेंगे
आगे सागर जी ने कहा कि पटवारी संघ द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर प्रजातांत्रिक ढंग से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति यह है कि शासन प्रशासन द्वारा मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है और न ही किसी प्रकार की कोई बात की गई है. अचानक इस प्रकार की कठोर निर्णय लेना अनुचित है. जिसका खमियाजा आगामी दिनों में भूपेश सरकार को भुगतना पड़ेगा. जिसका असर शुरू हो चुका है. भूपेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब भी समय है राज्य सरकार राजस्व पटवारियों की मांगों को अविलंब पूरा करें. अन्यथा भारतीय जनता पार्टी भी अन्दोलन को समर्थन देकर उग्र अन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी!