सरायपाली-/ महिलाओं का अस्त व्यस्त हालात में पीछे से फोटो खिंचकर कर दिया वायरल आरोपी के खिलाप सिकायत
महासमुंद
मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली जनपद अंतर्गत है जहां एक आरोपी ने महिलाओं के अस्त व्यस्त हालात में पीछे से फोटो खींचकर वायरल कर देता है और इस घटना की जानकारी महिलाओं को तब होती है जब फोटो सोसल साइटों में वायरल होने लगता है ।

सरायपाली जनपद अंतर्गत ग्राम कुसमी सरार के महिलाओं ने बलौदा थाना में सिकायत कॉपी सौपते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कुसमी सरार के भुरसापाली में रुगड़ी मुड़ा तालाब में मनरेगा योजना के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है जिसमे आवेदिका गण भी कार्य कर रहे है की दिनाक 12 ,06 , 2023 को सुबह लगभग 6 बजे तालाब गहरीकरण के कार्य से गए थे और काम करने के 2 घण्ठे बाद पानी पेसाब करने के लिए आराम कर रहे थे और एक झाड़ के नीचे बैठे थे कपड़े और साड़ी अस्त व्यस्त हालात में साड़ी घुटनो से ऊपर थे और पीछे से फोटो खींचकर वायरल कर दिया गया है महिलाओं ने बताया कि उनके आत्म सम्मान को ठेस पहचा है ।

महिलाओं ने बताया कि कुसमी सरार के पंचायत सचिव नरहरि सूरजाल के द्वारा बताया गया कि कुसमी सरार के रघुलाल नंद द्वारा फोटो 1 खींचकर वायरल किया जा रहा है सचिव ने कहा कि पता लगाओ की क्यो फोटो खींच रहा है तब महिलाएं पता ही लगा रही थी कि क्यो फोटो खिंचा गया है जनपद पंचायत सरायपाली से टीए सर का फोन आया कि उनके मोबाइल पर रघुलाल नंद पीछे से फोटो खींचकर भेजा है , महिलाओं ने इस बात की पुष्टि के लिए जब रघुलाल नंद पिता जमीदार नंद से पूछने पर की फोटो खींचकर क्यो वायरल कर रहा है तब रघुलाल ने उल्टा सीधा जवाब देकर कहने लगा की तुम लोग क्या कर लोगे जनपद वाले आदेश दिए है पंचायत बैठा लो ।
वही इस सम्बंध में रघुलाल ने कहा कि मैंने फोटो नही खिंचा है थाने में मेरा बयान हो चुका है मेरे पत्नी गांव का पंच है इसलिए वहां गई थी बताया कि सरपँच सचिव द्वारा फर्जी मास्टरोल भरा जा रहा था जो महिलाएं सिकायत की है वे काम नही आती है इसलिए षड्यंत्र रचा जा रहा है जांच होना चाहिए ?