खल्लारी/ मोटरसाइकिल फिसलने की बात पर युवक से मारपीट, चार धाराओं में अपराध दर्ज
खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुटेरी में मड़ई मेला देखकर लौट रहे युवक से गाली-गलौच एवं मारपीट का मामला सामने आया है। प्रार्थी ग्राम खुटेरी निवासी युवक ने थाना खल्लारी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है तथा कक्षा 12वीं तक शिक्षित है।
प्रार्थी के अनुसार दिनांक 23 जनवरी 2026 को वह अपने मित्र भोजराज दीवान एवं एन. कुमार ठाकुर के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिल से मड़ई मेला देखने गया था। मेला देखकर रात्रि करीब 9.30 बजे तीनों अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम खुटेरी स्थित पानी टंकी के पास प्रार्थी की मोटरसाइकिल फिसल गई, जिससे पीछे बैठा भोजराज दीवान गिर गया।
घटना के समय प्रार्थी एवं एन. कुमार ठाकुर भोजराज को उठा रहे थे, तभी ग्राम खुटेरी निवासी मनीष गांड़ा, रामेश्वर ध्रुव एवं अन्य युवक मौके पर पहुंचे और मोटरसाइकिल ठीक से चलाने की बात कहते हुए मां-बहन की गंदी गाली-गलौच करने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की तथा मनीष गांड़ा ने हाथ में पहने चुड़े से प्रार्थी के सिर पर वार किया। साथ ही आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई।
मारपीट से प्रार्थी के सिर में चोट आई, जिसे जिला अस्पताल महासमुन्द में डायल 112 के माध्यम से ले जाकर उपचार कराया गया। उपचार पश्चात प्रार्थी द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2026 को थाना खल्लारी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 296, 3(5) एवं 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।



