सरायपाली -/क्या जीत दिला पाएंगी भाजपा उम्मीदार सरला कोसरिया कांग्रेस प्रतिद्वंदी के रूप में किसको उतारेगी मैदान में ,सरला कोसरिया गांव गांव में जाकर कर ही है आम लोगो से भेंट मुलाकात मिल रहा है भारी जनसमर्थन ।
छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव है दोनों दल के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने पसंदिता नेता और नेत्रियों के साथ गांव गांव में जाकर जनसम्पर्क कर रहे है बता दें कि सरायपाली से भाजपा BJP ने श्रीमती सरला कोसरिया को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुका है वही महासमुन्द से अलका चन्द्राकर को भी टिकट फायनल कर चुकी है दोनों उम्मीदवारो के पास अपना प्रचार प्रसार करने के लिए पर्याप्त समय है सरायपाली से बीजेपी के उम्मीदवार सरला कोसरिया भी गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रही है सरला कोसरिया केंद्र सरकार के योजनाओँ और राज्य सरकार के विफलताओ के माध्यम से आम लोगो को रिझा रही है और भाजपा की सरकार बनाने की अपील कर रही है ।
बता दें कि सरला कोसरिया कई सालों के बीजेपी से जुड़ी हुई है और गायत्री परिवार के माध्यम से काफी पकड़ है वे पूर्व में जिला सदस्य और अध्यक्ष का कमान भी सम्हाल चुकी है और भाजपा ने प्रदेश स्तर में भी सरला कोसरिया को कमान दिए है ऐसे में कांग्रेस उनके सामने किस दिग्गज नेता को अपना सीट देगी देखने वाली बात होगी ।
बता दें कि सरला कोसरिया को काफी वक्त से राजनीति में जुड़े हुए के कारण गांव गांव में जनसमर्थ सरला कोसरिया को मिल रहा है बता दें कि सरला कोसरिया को भाजपा से टिकट मिलने के बाद गाड़ा समाज ने विरोध किया था जिसके बाद गाडा समाज से जुड़े भाजपा के पूर्व mla प्रत्यासी श्याम तांडी सहित कई कार्यकर्ताओ ने रायपुर जाकर कांग्रेस प्रवेश कर लिए लेकिन कई कार्यकर्ताओ ने बीजेपी का साथ नही छोड़ा जिसके बाद सरला कोसरिया लगातार गांव गांव में जाकर जनसम्पर्क कर रही है ।
अब कांग्रेस किसके नाम पर खोलेगा पत्ता सरायपाली पर एक नजर
वही छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपना एक भी टिकट का फायनल नही किए है जिन सीटो पर सिंगल नाम है उन्ही का फायनल माना जा रहा है मीडिया रिपोर्ट की माने तो छ्ग कांग्रेस लगभग 40 ऐसे सीटों को काटने जा रही है जहां कांग्रेस लहर में जीते थे लेकिन बात करें हम सरायपाली विधानसभा सीट की तो क्या वर्तमान विधायक किस्मत लाल नंद क्या कांग्रेस लहर में जीते थे या नही
चुकी किस्मत लाल नंद भी टीआई से लेकर एसडीओपी के पद पर पदस्थ थे उनके पोस्टिंग नक्सल क्षेत्र में भी हुए थे वे कई इनकाउंटर में शामिल रहे है फिर राजनीति में किस्मत आजमाने चाहे और कांग्रेस ने किस्मत लाल नंद को टिकट भी दिया और भाजपा के उम्मीदवार श्याम तांडी को हराया और 1 लाख से भी अधिक मत प्राप्त हुए थे वही श्याम तांडी भी बीजेपी के
जाने माने नेता थे यूआओ वर्ग उनको काफी पसंद करते है जिला सदस्य भी रह चुके थे इनको लगभग 48 हजार वोट मिले थे बता दें कि किस्मत लाल नंद कोरोना काल मे भी लगातार एक्टिव रहे है और लगातर छ्ग सरकार के योजनाओँ सभा और उद्घाटन में शामिल रहते है स्थानीय नेता बताते है कि किस्मत लाल नंद का नाम सबसे ऊपर है और उन्ही को टिकट मिलना चाहिए बता दें कि किस्मत लाल नंद अभी भी पद में है और लगातार जनसम्पर्क कर रहे है जाहिर सी बात है विधायक है भारी जनसमर्थ मिल रहा है ।
क्या कांग्रेस दोबारा किस्मत पर दांव लगाएगी या कोई नया चेहरा ढूंढ रही है अब तो टिकटों के घोषणा के बाद ही पता चलेगा चुकी सरायपाली से कई नाम कांग्रेस से सामने आ रहे है , किस्मत लाल नंद, चातुरी नंद , कामपाल नंद, रतन बंजारा दुगली बाई तांडी सहित कई दिग्गज नेताओं ने आवेदन किया था जिनमे लगभग 46 नाम शामिल है ।
वही चातुरी नंद भी गांव गांव में जाकर लगातार जनसम्पर्क कर रही है बता दें चातुरी नंद पेसे से एक शिक्षिका है और पिछले कई सालों से छ्ग चौहान सेना के प्रदेश अध्यक्ष है और वे कांग्रेस को अपना टिकट मांग रही है और लगातार जनसम्पर्क कर रही है चातुरी नंद का तैयारियां जोरों सोरों पर है वे अपने समर्थको के साथ लागातर जनसम्पर्क कर रही है ।