सरायपाली विधानसभा टिकट के दावेदार को बलात्कार का आरोपी बताते हुए सोसल मीडिया पर छवि धुमिल करने षडयंत्र का आरोप पर क्या कही इस नेत्री ने ।
जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है दावेदारों के ऊपर एक से एक आरोप लग रहे है ताजा मामला सरायपाली विधानसभा सीट का है जहां एक कांग्रेस के नेता को बलात्कार के आरोपी जैसे सब्दो से उनका छवि धूमिल किया गया दरसअल रतन बंजारे सरायपाली विधानसभा सभा सीट से प्रबल दावेदार है वही इनके पत्नी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि
मैं गीता रतन बंजारे जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13, मेरे पति रतन बंजारे के एक पुराने मामले को लेकर कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया में गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया एवं उन्हें बलात्कार का आरोपी बताते हुए विधानसभा टिकट के लिए एक आरोपी को दावेदार कहा गया है।
सोशल मीडिया में उनके पति के विरूद्ध लगाया गया आरोप सर्वथा निराधार है। कई वर्षों पहले जमीन विवाद के चलते एक महिला के द्वारा उनके पति के विरूद्ध झूठा आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था।
जबकि न्यायालय में उक्त आरोप निराधार साबित हुआ और श्री बंजारे को दोषमुक्त करार दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके पति कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता है और वे स्वयं भी जिला पंचायत सदस्य हैं।
क्षेत्र की जनता उनके साथ है, जिसके कारण विरोधी इसे हजम नहीं कर पा रहे हैं और उनकी छवि को धुमिल करने के लिए इस तरह का षडयंत्र रचा जा रहा है। उनका पूरा परिवार कांग्रेस के प्रति समर्पित है और क्षेत्र की जनता भी उन्हें चाहती है। जिसके कारण विरोधियों के द्वारा यह द्वेषपूर्ण कार्य किया गया है।
उन्होंने इसकी शिकायत कांग्रेस के उच्चाधिकारियों से भी की है तथा आने वाले दिनों में सोशल मीडिया में इस तरह उनकी छवि को धुमिल करने वालों के खिलाफ मानहानी का भी दावा करने की बात कही है।