महासमुन्द -/ देह दान करेंगे मरणोपरांत 30 वर्षीय युवक गुरु प्रेम साहू वर्तमान में वे पशु चिकित्सा विभाग में पशु परिचालक के पद पर है पदस्थ
जिले में आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत अंगदान की मुहिम चलाई जा रही है जिसे प्रभावित होकर श्री गुरु प्रेम साहू पिता स्वर्गीय श्री पंचराम साहू ग्राम चोरभट्टी निवासी 30 वर्षीय युवक ने मरणोपरांत देह दान की घोषणा की है और इस आशय का फार्म भरकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा है।
वर्तमान में वे पशु चिकित्सालय महासमुंद में पशु परिचालक के पद पर कार्यरत है। जिन्होंने शनिवार 23 सितंबर 2023 को अपने इच्छा अनुसार मरणोपरांत अपने देह का दान मेडिकल कॉलेज महासमुंद को किया है।
श्री साहू ने कहा कि अगर मरणोपरांत मेरे शरीर का सदुपयोग किसी अनुसंधान कार्य के लिए या किसी की जीवन को बदलने के लिए किया जाता है तो यह मेरे लिए सबसे पुण्य का कार्य है।
उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक गौरवान्वित करने वाला निर्णय है ।स्वास्थ्य विभाग ने युवक प्रेम साहू के इस कार्य की प्रशंसा की है।
श्री प्रेम साहू के इस घोषणा से छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा महासमुंद ने गौरवान्वित होते हुए बहुत-बहुत शुभकामनाये दी है एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।
यह जानकारी उमेश कुमार साहू जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला महासमुंद ने दिया है।