शराब पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही ग्राम मेढापाली में आरोपी के घर के सामने ही 3000 हजार रु के महुआ सराब जप्त
सरायपाली
जप्त – एक खाकी रंग के जुट बोरी के अंदर प्लास्टिक पॉलीथिन में भरा 15 लीटर महुआ शराब कीमती ₹3,000 रूपये
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था
अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी को दिनांक 23/09/2023 के जरिए मुखबिर से सूचना मिला ग्राम मेढ़ापाली में एक व्यक्ति अवैध रूप से अपने घर के सामने महुआ शराब बिक्री हेतु रखकर ग्राहकों का इंतेजार कर रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान ग्राम मेढ़ापाली पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम
खोंदरलाल पटेल पिता रुपलाल पटेल उम्र 41 साल साकिन मेढ़ापाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का निवासी होना बताया
एवम अपने पास रखें एक खाकी रंग के जूट बोरी के अंदर प्लास्टिक पॉलीथिन में भरा थैला में क्या है पूछने पर महुआ शराब का 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बिक्री हेतु रखे बताया उक्त आरोपी के कब्जे से 15 लीटर हाथ
भट्टी महुआ शराब कीमती ₹3000 को समक्ष गवाहन जप्त किया गया आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 243/2023, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक डोलामड़ी भोई आरक्षक , मदन सेठ , प्रकाश साहु,मानवेंद्र ढीढी , व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा