सरायपाली -/ जन सम्पर्क के दौरान गाजे बाजे के साथ हो रहा है स्वागत भाजपा प्रत्यासी सरला कोसरिया को जन्म दिन का बधाई देने दिन भर लगा रहा समर्थकों का भीड़ ।
आज सरायपाली भाजपा प्रत्यासी सरला कोसरिया का आज जन्म दिन है वही उनके निवास स्थान और सोसल मीडिया पर जन्म दिन का बधाई देने वालों का तांता लगा रहा सरला कोसरिया के समर्थको और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नेताओं ने उनके निवास स्थान पहुँच कर सरला कोसरिया के जन्म दिन पर केक काटे गए और जन्म दिन के बधाई के साथ चुनाव में विजयी के लिए कामना किया गया

बता दें कि सरायपाली विधानसभा सीट से भाजपा से सरला कोसरिया को अपना प्रत्यासी घोषित करने के बाद लगातार वे जनसपंर्क कर रहे इसके पहले भी सरला कोसरिया जनसम्पर्क में रहते थे लेकिन पहली सूची में सरला कोसरिया का नाम होने के कारण पूरा फायदा उठा रही है और जनसम्पर्क करने के लिए उनके पास पर्याप्त समय है ।

इन दिनों सरला कोसरिया का कई गांव में दौरा रहा जहां गाजे बाजे के साथ भी स्वागत किया जा रहा है बता दें कि सरला कोसरिया के जनसम्पर्क में जो तस्वीरे सामने आ रही है उनको देखने पर भारी जनसमर्थन मिल रहा है ।


