बसना : सराईपाली को दो दो विधायक मिल जाते थे जिसका फायदा सराईपाली के जनता को मिलता था डॉ.सम्पत को टिकट मिलने पर वर्षो से अनाथ रहा बसना को मिल रह अपना विधायक —अमित सिन्हा ।
बसना
बीजेपी ने अभी बसना के डॉ सम्पत अग्रवाल का टिकट का फायनल किया ही नही है उनका नाम संभावित है लेकिन डॉ सम्पत अग्रवाल के चाहने वालो का सोसल मीडिया पर बधाई देने लगे है लोग उन्हें अब जीत का बधाई देने लगे है अब जनता बेसब्री से टिकट पर मुहर लगने लगने का इंतजार कर रहे है

हालाकि बसना से कांग्रेस से अब किसको टिकट मिलेगा इस बात का भी जनता को इंतजार है सायद कांग्रेस अब नवरात्रि में टिकट वितरण करने की सोच रही है ।

ऐसे में बसना के अमित सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बसना के क्षेत्र के लोगो के लिए कुछ लिखा है
छत्तीसगढ़ के बसना विधानसभा हर चुनाव मे बहोत ही ख़ास सीट मानी जाती है वही पिछले पांच सालों से विकाश कांग्रेस की जीत के बाद विकास की कार्यों मे पांच साल पीछे चलें जाने वाली बसना विधानसभा और कई वर्षो से इस विधानसभा मे बाहरी

प्रत्याशी को टिकट मिलने के कारण बसना अनाथ रह जाता था वही सराईपाली को दो दो विधायक मिल जाते थे जिसका फायदा सराईपाली के जनता को मिलता था और यहाँ का विकास कार्य सभी सराईपाली मे होता था केंद्रीय विद्यालय,

नवोदये विद्यालय सभी प्रमुख कार्यालय सराईपाली मे बना बसना पे कोई ध्यान नहीं दिया गया इस बार बसना के निवासी और यहाँ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. सम्पत जी को बीजेपी से टिकट मिलने पर राजनीती विज्ञान के छात्र नेता अमित सिन्हा नें बताया की बसना अब बहोत जल्द अपने विकास के कामों मे कदम बढ़ायेगा यहाँ की जनता को डॉ. सम्पत जी पे पूरा विश्वास है और उनके नीलाँचल सेवा समिति के कार्यों को देख कर बसना

की जनता टिकट मिलने के पहले ही इन्हे अपना विधायक मान चुकी है बसना अब अनाथ नहीं रहा बसना विधानसभा को भी उनके ही निवास के विधायक मिलने वाले है एसे मे और भी उम्मीद है यहाँ की आने वाले कार्यकाल मे बसना एक जिला के रूप मे विकसित होने वाला है, स्कूल कॉलेज,जैसे अन्य सुविधा यहाँ बढ़ने वाली है



