पिथौरा : हाथियों का झुंड अब लिमदरहा से जबलपुर तरफ गांवों में पहुँचने की खबर है इसके पहले बसना के ढालम में किसानों के फसल बर्बाद किए ।
महासमुन्द जिले अंतर्गत हाथियों का झुंड लगातार अपना लोकेशन बदल रहा है पहले बसना के बुंदेलाभाठा हरदी टुकड़ा तरफ हाथियों का दल था सारंगढ़ और बसना क्षेत्र से लगे जंगलों में विचरण कर रहा था 2 से तीन दिनों तक अब हाथियों का झुंड बसना ब्लॉक के बुंदेलाभाठा और सागरपाली के क्षेत्र के कुछ गांव में विचरण करने की सूचना था
और आज ढालम पहुँच हाथियों का दल कुछ किसानों का फसल बर्दाब किए जिसके बाद हाथियों का झुंड लिमदरहा तफर विचरण करने की सूचना मिला था और शाम तक पिथौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत जबलपुर क्षेत्र में हाथियों का दल पहुचने की खबर है हालांकि अभी तक किसानों के फसलों के छोड़ अन्य किसी जन हानी की खबर अभी तक नही आया है ।


