रायपुर, 6 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘बिजली बिल हाफ योजना’ में बड़ा बदलाव करते हुए 400 यूनिट तक मिलने वाली छूट को अब घटाकर सिर्फ 100 यूनिट तक सीमित कर दिया है। इस फैसले से राज्य के लगभग 14 लाख मिडिल क्लास परिवारों को झटका लगा है, जो पहले इस योजना का भरपूर लाभ ले रहे थे।
प्रदेश में कुल 45 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 31 लाख परिवार 100 यूनिट या उससे कम बिजली की खपत करते हैं। इन परिवारों को योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा। लेकिन अब 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने वालों को ज्यादा बिल चुकाना होगा।
क्या बदला गया है योजना में?

1. पहले 400 यूनिट तक छूट मिलती थी, अब इसे घटाकर 100 यूनिट कर दिया गया है।

2. 200 यूनिट तक हाफ बिल की छूट अब खत्म कर दी गई है।
3. योजना से सीधे तौर पर 30% मिडिल क्लास और निम्न वर्ग के उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
सरकार का विकल्प: रूफटॉप सोलर प्लांट
राज्य सरकार ने रूफटॉप सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी योजना शुरू की है।
3 किलोवाट सोलर प्लांट पर ₹1 लाख की सब्सिडी।
2 किलोवाट प्लांट पर ₹90 हजार की सहायता।
लक्ष्य है कि लोग अपनी बिजली खुद बनाएं और खर्च कम करें।
जनता में नाराजगी, सोशल मीडिया पर विरोध
बिजली बिल में इस कटौती को लेकर कई उपभोक्ता सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस फैसले से महंगाई और बढ़ेगी और आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।