बसना/ग्राम सिरको छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया जानलेवा हमला, गर्दन पर नुकीले हथियार से वार रिपोर्ट दर्ज
बसना /थाना बसना अंतर्गत ग्राम सिरको में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 06 अगस्त की रात करीब 10 बजे वह घर पर था, तभी उसका छोटा भाई खीरसागर मांझी घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगा।
जब बड़े भाई ने उसे ऐसा करने से मना किया, तो आरोपी ने पत्नी के मायके जाने की बात को लेकर विवाद बढ़ा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे नुकीले हथियार से बड़े भाई की गर्दन पर वार कर दिया। हमले में घायल के गर्दन से खून निकलने लगा।

घटना के दौरान गजपती मांझी, रोहित सागर और पीड़ित की पत्नी धनमोती मांझी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने बीच-बचाव किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 118(1)-BNS, 296-BNS और 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
