बसना ग्राम खुसरूपाली में अवैध शराब पिलाने वाला गिरफ्तार
बसना। थाना बसना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खुसरूपाली में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 14 सितम्बर 2025 को प्रआर के नेतृत्व में हमराह स्टाफ शासकीय वाहन से गश्त पर रवाना हुआ था। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खुसरूपाली में रोड किनारे एक व्यक्ति लोगों को बैठाकर शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

सूचना पर थाना प्रभारी को अवगत कराकर गवाहों एवं स्टाफ के साथ मौके पर दबिश दी गई। पुलिस को देखते ही शराब पी रहे लोग मौके से फरार हो गए, जबकि एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम जागेश्वर बारीक पिता सहदेव बारीक, उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम खुसरूपाली थाना बसना जिला महासमुंद बताया।

आरोपी से शराब पिलाने एवं सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए, जो उसके पास नहीं थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशी और 2 नग डिस्पोजल गिलास, जिनमें शराब की गंध आ रही थी, गवाहों की मौजूदगी में जप्त किए।
आरोपी का कृत्य धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाए जाने पर उसे 14 सितम्बर की रात 7:50 बजे गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने पर सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।