बसना – अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में शामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल ………….

ग्राम भदरपाली में अष्टप्रहरी हरीनाम यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल शामिल हुए । ग्राम वासियों ने डॉक्टर एनके अग्रवाल का हर्ष उल्लास के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया उन्होंने राधा कृष्ण और हनुमान जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की ।

 

इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन. के. अग्रवाल ने कहा की इस खेत्र में सुख शांति हमेशा बनी रहे भगवान सबको हनुमान जी जैसा शक्ति प्रदान करें इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे| साथ ही मोहका के राधा माधव आश्रम में  महाराज से आशीर्वाद लेकर आश्रम में निर्माण हो रहे राधावृंदावनचन्द्र भिख्यु महाराज जी से  मंदिर के बारे में चर्चा कर आशीर्वाद प्राप्त किये

राहुल गांधी के सदस्यता बर्खास्त के सम्बन्ध में किस्मतलाल नंद विधायक सरायपाली ने आज 2 बजे प्रेस वार्ता रखा है जिसमे काँग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिरियो को बुलाया गया है

हेमन्त वैष्णव सरायपाली

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पुरे देश में जय भारत जय सत्याग्रह की शुरुवात की गईं है इसी कड़ी में राहुल गांधी के सदस्यता बर्खास्त के सम्बन्ध में किस्मतलाल नंद विधायक सरायपाली अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण (छ. ग ) शासन एवं अंकित बागबाहरा पर्यटन मंडल (छ. ग ) शासन के अगुवाई प्रेस वार्ता रखी गईं है कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे
जिला कांग्रेस कमेटी, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच गण, विधायक प्रतिनिधि,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, किसान मजदूर कांग्रेस, सेवादल, राजीव युवा मितान क्लब, गौठान अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, मछुआ कांग्रेस, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ, इंटक कांग्रेस, क़ृषि उपज मंडी सदस्य, सोसायटी के अध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेससियो गण और समस्त कांग्रेस कार्यकताओं से अनुरोध किया गया कि है प्रेस वार्ता में आप सभी की उपस्थित प्रार्थनीय है
दिनांक – 05/04/2023
दोपहर 2बजे नवीन रेस्ट हॉउस विश्राम गृह केजुआ रोड़ सरायपाली दोपहर 3:00 बजे स्वल्पहार व्यवस्था रखी गईं है

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में हुआ कैंसर व कीमोथेरेपी का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर.

बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में आज दिनांक 4 अप्रैल 2023 को कैंसर व कीमोथेरेपी का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमे रायपुर के प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश कोठारी उपस्थित होकर निःशुल्क जांच किए शिविर में लोगों ने जांच करवाकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया अग्रवाल नर्सिंग होम में अभी तक 50 कीमोथेरेपी राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क हो चूका है | तथा 20 से भी अधिक पेट सम्बंधित कैंसर का निःशुल्क कीमोथेरेपी के साथ ही साथ निःशुल्क ऑपरेशन भी अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में किया जा चूका है जिसमे डॉक्टर रमेश कोठारी एवं डॉक्टर जयप्रकाश बरमन लैक्रोस्कोपिक सर्जन का विशेष योगदान रहा है।

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में कीमोथेरेपी की पूरी सुविधा आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड से निःशुल्क उपलब्ध है एवं ऑप्रेशन से सम्बंधित मरीजों का ऑपरेशन भी राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड से संभवतः निःशुल्क किया जा रहा है साथ ही साथ रहने,खाने,दवाइयां एवं रुकने की सुविधा भी पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जा रही है

अग्रवाल नर्सिंग होम में बच्चेदानी का कैंसर,मलद्वार का कैंसर,अंतड़ी का कैंसर,प्रोस्टेटग्रंथि का कैंसर एवं गॉल ब्लैडर सम्बंधित कैंसर का बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उपलब्ध है |

शिविर में अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल,कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश कोठारी व मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर अजय पटेल ने क्या कहा देखें वीडियो

मार्च महीने का चावल का वितरण नही करने का आरोप.

महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगांव में मार्च महीने का चावल वितरण अभी तक नही किया गया है और आज अप्रैल हो चुका है ग्रामीणों का सिकायत के अनुसार विक्रेता लम्बोदर प्रधान द्वारा चावल का लेट वितरण किया जा रहा है और मार्च 2023 महीने में विक्रेता द्वारा चावल का वितरण नही किया गया है आरोप है कि हितग्राहियों का फिंगर पहले सप्ताह ही ले लिया जाता है और रासन का वितरण आखरी सप्ताह या अगले माह किया जाता है लेकिन इस बार मार्च महीने का चवाल वितरण अभी तक नही किया गया है ।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के सोसायटी के स्टॉक में मार्च महीने का चवाल नही दिख रहा है अभी कुछ दिनों पहले ही अप्रैल माह का चावल आया है वही भंडारण है तत्काल जांच होने पर बड़ी भ्र्ष्टाचार का पोल खुल सकता है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि चावल नही मिलने की मौखिक सिकायत खाध अधिकारी ललिता शर्मा बसना 2 बार सूचना दिया गया लेकिन वे जांच मे नही पहुंचे और लिखित शिकायत एसडीएम को करने की सलाह दिए

इस मामले में लम्बोदर प्रधान का कहना है कि बेटी की शादी था इसलिए मार्च महीने का रासन का वितरण नही किया गया है अप्रैल माह में एक साथ चावल देने की बात कहा है

वही इस मामले में बसना खाध निरीक्षक ललिता शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों के मौखिक सिकायत के बाद सेल्स मेन को उचित मूल्य की दुकान जांच के लिए बुलाया था लेकिन उसके घर मे बेटी की शादी था इसलिए नही आया है बुलवाती हु जांच करवाती हु ।

सरायपाली – अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल कल 3 जुलाई साम 4 से 6 बजे तक सरायपाली में उपलब्ध रहेंगे आप परामर्श के लिए सम्पर्क कर सकते है ……

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल

माह के प्रत्येक सोमवार को साम 4 से 6 बजे तक सरायपाली अग्रवाल डेंटल एवम पालिक्लिनिक में उपस्थित रहेंगे ।

सम्बंधित रोग निदान एवं परामर्श – 

नवजात शिशुओं एवं बच्चों की सभी प्रकार की गंभीर बीमारियाँ 

कम वजन के शिशु 

सांस की तकलीफ 

पीलिया झटके आना 

बच्चों के आपरेशन 

रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें –

7773086100

9039645760

 

बसना – अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के प्रख्यात स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भारती अग्रवाल कल सोमवार 3 जुलाई को शाम 4 से 6 बजे तक सरायपाली में उपलब्ध रहेंगे…..

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के प्रख्यात स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भारती अग्रवाल

हर सोमवार शाम 4 से 6 बजे तक सरायपाली अग्रवाल डेंटल एवं पालिक्लिनिक में उपस्थित रहेंगे

सम्बंधित रोग निदान एवं परामर्श –

गर्भावस्था से सम्बंधित 

नार्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी 

पीरियड्स के दौरान अधिक ब्लीडिंग 

निःसंतानता 

बच्चेदानी का आपरेशन 

स्तन कैंसर 

बंद माहवारी 

खून की कमी 

सोनोग्राफी 

माह के प्रत्येक सोमवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक अग्रवाल डेंटल एवं पलिक्लिनिक में उपस्थित रहेंगे  

रोग, निदान एवम परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना 7773086100,9039645760

 

आर्थिक स्थिति को ध्यान रखते हुए अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना द्वारा 60 हजार की इलाज को 5 हजार में पूरा किया गया।

अग्रवाल नर्सिंग होम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर जो कि 3 मार्च को अर्जुंदा धाम श्याम मंदिर सरायपाली में आयोजित किया गया था, जिसमें भटगांव निवासी 53 वर्षीय महिला का प्राथमिक परीक्षण कर बच्चेदानी ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया था। लगभग 25 दिन बाद दिनांक 29 मार्च 2023 को निखत फातिमा निवासी भटगांव से नर्सिंग होम बसना भर्ती होने आई। महिला को खून की कमी थी, बीपी एवं शुगर की बीमारी भी साथ में थी। क्योंकि शिविर में निशुल्क ऑपरेशन हेतु आश्वासन दिया गया था, तथा उसी विश्वास पर महिला का सफल ऑपरेशन दिनांक 30 अप्रैल 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम में किया गया। और आज दिनांक 2 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दी गई। ज्ञात हो यह ऑपरेशन अन्य जगह लगभग 30 से 60 हजार रुपयों में किया जाता है,और इस ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की निशुल्क सरकारी योजनाएं भी नहीं हैं ।आर्थिक स्थिति को ध्यान रखते हुए एवं शिविर में चिन्हित मरीज हेतु इस मरीज का ऑपरेशन मात्र ₹5 हजार में ही किया गया।

सुनिए मरीज की जुबानी

https://youtu.be/VBfJiTYkRRQ

बसना – निःशुल्क कैंसर रोग एवं कीमोथेरेपी शिविर 4 अप्रैल 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में रखा गया है आप परामर्श के लिए सम्पर्क कर सकते है …..

बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 4 अप्रैल 2023 को निःशुल्क कैंसर रोग एवं कीमोथेरेपी शिविर का आयोजन रखा गया है, जिसमे डॉक्टर रमेश कोठारी अपनी सेवाएं देंगे, अब तक 50 कीमोथेरेपी अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क हो चूका है | तथा 20 से भी अधिक पेट सम्बंधित कैंसर का निःशुल्क कीमोथेरेपी के साथ ही साथ निःशुल्क ऑपरेशन भी अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में किया जा चूका है जिसमे डॉक्टर रमेश कोठारी एवं डॉक्टर जयप्रकाश बरमन लैक्रोस्कोपिक सर्जन का विशेष योगदान रहा है जैसे की बच्चेदानी का कैंसर,मलद्वार का कैंसर,अंतड़ी का कैंसर,प्रोस्टेटग्रंथि का कैंसर एवं गॉल ब्लैडर सम्बंधित कैंसर का बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उपलब्ध है |

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में कीमोथेरेपी की पूरी सुविधा आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड से निःशुल्क उपलब्ध है एवं ऑप्रेशन से सम्बंधित मरीजों का ऑपरेशन भी राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड से संभवतः निःशुल्क किया जा रहा है साथ ही साथ रहने,खाने,दवाइयां एवं रुकने की सुविधा भी पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जा रही है

 

ऑपरेशन के इच्छुक मरीज 3 अप्रैल को अस्पताल में अपना अग्रिम पंजीयन कराकर भर्ती होंवें |

नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |

यह सुविधा केवल आपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा

 

 

संपर्क –

7773086100

8461811000

बसना – निःशुल्क नाक,कान,गला का ऑपरेशन शिविर 9 अप्रैल 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में,बसना में रखा गया है आप परामर्श के लिए सम्पर्क कर सकते है …..

बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 9 अप्रैल 2023 को निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमे नाक,कान,गला, का निःशुल्क ऑपरेशन  वरिष्ठ ENT सर्जन डॉक्टर सतीश राठी आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क करेंगे |
नाक,कान,गला,रोग संबंधित लक्षण  – नाक की तिरछी हड्डी,साइनस,बार – बार टांसिल का बढ़ना,थायराइड,(घेंघा),कान से मवाद आवाज में परिवर्तन कान के परदे का छेद,निगलने गटकने में परेशानी इत्यादि बिमारियों का आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही रहने, खाने एवं  की सुविधा निःशुल्क रहेगी |
ऑपरेशन के इच्छुक मरीज एक दिन पहले भर्ती होने पर जांच,परामर्श,ऑपरेशन,दवाइयां,रहना,खाना,पुर्णतः निःशुल्क रहेगा 

ऑपरेशन के इच्छुक मरीज 8 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हो जाएँ |

नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |

यह सुविधा केवल आपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा

 

संपर्क –

7773086100

8461811000

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर N.K. अग्रवाल ग्राम सराईपतेरा के मां तारिणी प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल…

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर N.K. अग्रवाल ग्राम सराईपतेरा के मां तारिणी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने कहा की मंदिर में मां तारिणी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा की मंदिर निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र मे सूख शांति व मां तारिणी की कृपा बनी रहेगी।

इस अवसर पर मंदिर स्थापना कराने वाले सहित डॉक्टर दुर्गाचरण सामल,बृजलाल सामल,प्रेमचंद भोई,डॉक्टर s.p. साहू,संजय सामल,पदमलोचन प्रधान,दिनेश सामल,टिकेलाल सामल, अलिप सामल सहित काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।