Sunday, July 6, 2025
spot_img
spot_img

छत्तीसगढ़ 28 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट; तूफानी हवा और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

छत्तीसगढ़ 28 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट; तूफानी हवा और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है। सरगुजा संभाग के जिलों में कई नदी-नाले उफान पर है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों के लिए ऑरेंज और सभी 15 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के तूफानी हवा और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बारिश का मुख्य केंद्र उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ हो सकता है। भारी बारिश से बिलासपुर की अरपा नदी का जल स्तर भी बढ़ा है। बिलासपुर संभाग के जिलों में हैवी रेन की संभावना है। आज संडे है और आप कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले अपने जिले के मौसम का हाल जरूर जान लें।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग जिले के यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में बारिश के साथ मेघ गर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 KMPH हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून सरगुजा संभाग में ज्यादा मेहरबान है। यहां लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी नाले उफान पर है। कोरिया जिले में सबसे ज्यादा 85 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। वहीं सूरजपुर में 62 मिमी, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 42 मिमी बारिश हुई है। बिलासपुर संभाग के कोरबा में 49.4 मिमी रायगढ़ में 45 मिमी बारिश हुई है। बस्तर संभाग के नारायणपुर में 57.1 मिमी, बस्तर में 59.1 मिमी, बीजापुर में 40.9, दंतेवाड़ा में 35.8 मिमी, सुकमा में 32. 8 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। मध्य छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग-भिलाई में में सुबह से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

 

मौमस विभाग के मुताबिक मानसून की द्रोणिका समुद्र तल से अब श्री गंगानगर, भिवानी, आगरा, बांदा, देहरी, पुरुलिया, कोलकाता से होकर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक बना हुआ है। गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और अब यह समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके अलावा एक द्रोणिका अब उत्तर-पूर्व अरब सागर से गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों और आसपास के क्षेत्रों में उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण तक उत्तर गुजरात, उत्तर मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड से होकर समुद्र तल से 3.1 किमी और 5.8 किमी ऊपर दक्षिण की ओर झुक रही है। इसके प्रभाव से प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...