सरायपाली / टीचर का ऐसा फेयरवेल, ढोल-नगाड़ों के साथ छात्रों ने दी विदाई देने उमड़ा पूरा गाँव!
ज्ञान बांटने से बढ़ता है और गुरु यही काम करता है. इसका फल तब मिलता है जब गुरु से पढ़ कर शिष्य सफल हो जाए. तभी माना जाता है कि गुरु ने अपनी ड्यूटी ईमानदारी से की है. अपने सेवाकाल में ताउम्र बेहद ईमानदारी और मेहनत से पढ़ाने वाले एक शिक्षक को छत्तीसगढ़
के महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लाक मे छात्रों ने ऐसी विदाई दी कि लोग देखते ही रह गए. स्कूल से अध्यापक की विदाई में एक गांव के नहीं बल्कि आसपास के कई गांवों के बच्चे और उनके परिजन पहुंचे और बैंड बाजे के साथ बड़ी ही धूमधाम से अपने प्रिय शिक्षक को विदाई दी.

पूर्व छात्र चात्राओं ने गाँव के शिक्षक को दी विदाई बैंड बाजा और गाँव मे भ्रमण विदाई व सम्मान समारोह दिनांक 28-04-2024 को सरायपाली छुईया ( छुईपाली ) मे श्री शिक्षक बालेश्वर पटेल जी का विदाई समारोह का

आयोजन किया गया था जिसमे उनके परिवार व ग्रामवासी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व विदाई समारोह को सफल बनाने मे पूरा योगदान दिया, यह विदाई समारोह उनके द्वारा पढाये गए पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा रखा गया था,,
जिसमे डी जे व बैंड पार्टी के साथ उनका पुष्प माला से स्वागत किया स्वागत किया गया व ग्राम भ्रमण किया गया साथी भोजन का भी व्यवस्था किया गया जिसमे गांव के वरिष्ठ नागरिक रामेश्वर पटेल, जगदीश पटेल खगेश्वर पटेल धोबाराम चौहान, दयाराम चौहान डोलामाणी चौहान शोभाराम चौहान, राजिम चौहान, बृन्दावन यादव ब्रम्हानंद यादव सदानंद यादव हिरा चौहान, हरी चौहान व उनके सुपुत्र
दुष्यंत पटेल शामिल रहें, जिसका संचालन श्री राजू चौहान व बसंत चौहान जी ने किया जिसमे भोगीलाल यादव देवराज पटेल व पूर्व छात्र रोहित चौहान अजय चौहान सुशील चौहान, अशोक चौहान संजय चौहान अनित यादव तेजराम यादव, पवन यादव, छत्तर चौहान, संतोष चौहान रमेश चौहान, कन्हैया चौहान, भूपेश चौहान, रामप्रसाद चौहान, करन यादव, मकरध्वज बरिहा, खिरोद यादव, देव पटेल, मिनकेतन पटेल, नरेंद्र पटेल,! टीकाराम पटेल, शेखर पटेल ने अपनी पूरी सक्रियता दिखाई व इस पूरी कार्यक्रम का रुपरेखा पूर्व विधायक प्रत्याशी अजीत चौहान के देख रेख मे किया गया|
इस कार्यक्रम का प्रयोजक लवली फोटोग्राफी ( तरुण चौहान ) रहे |