CG / गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए रायगढ़ पुलिस ने लगाया प्याऊ…..
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस IGP Bilaspur Range Raigarh District
10 मई रायगढ़ । भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिले के कई स्थानों पर राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ घर खोले गये हैं । इसी कड़ी में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा थाना के सामने मुख्य मार्ग पर प्याऊ का शुभारंभ किया गया है । प्याऊ में पहले दिन थाना चक्रधरनगर के पुलिकर्मियों ने राहगिरों को ठंडा पानी पिलाया । आने वाले दिनों में नवतपा को देखते हुए व्यस्तम रास्ते पर पुलिस की प्याऊ व्यवस्था को रहवासियों द्वारा पुलिस की अच्छी पहल बताया जा रहा है ।
CG / गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए रायगढ़ पुलिस ने लगाया प्याऊ…..
RECENT POSTS