पिथौरा / गोपाल पुर में अवैध गांजा पर कार्यवाही
पिथौरा थाना को दिनांक 08.07.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम गोपालपुर का पितरू यादव अपने घर में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु गांजा रखा है सूचना पर मुखबीर सूचना रिपोर्ट रोजनामचा में दर्ज करने पश्चात जरिये आरक्षक 278 रामबिलास साहू के दो स्वतंत्र गवाह चम्पत यादव, मेलाराम यादव को तलब किया गया जिन्हें गवाह बनने धारा 179 बीएनएसएस का नोटिस तामिल कर गवाहों के समक्ष, मुखबीर सूचना पंचनामा, बिना वांरट की तलाशी पचंनामा तैयार कर आरक्षक 546 राजेन्द्र सिदार को श्रीमान एसडीओपी कार्यालय पिथौरा भेजा गया बाद हमराह आरक्षक 907, 278 गवाह चम्पत यादव, मेलाराम यादव के मय शासकीय वाहन क्रमांक CG 03 8335 , विवेचना संबंधी किट के रवाना होकर ग्राम गोपालपुर पारा नंबर 4 पहुंचकर आरोपी पितरू यादव को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर धारा 50 एनडीपीएस एक्ट का नोटिस तामिल किया जाकर मकान की तलाशी लेने सहमति लेने बाद पुलिस पार्टी , गवाहों की तलाशी कराया गया। आरोपी पितरू यादव के मकान की तलाशी लेने पर मकान के पूर्व उत्तर कोने के दीवाल में एक काला रंग झिल्ली में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे मिला जिसे गवाहों के समक्ष बरामद करने पश्चात पहचान कर पंचनामा तैयार किया गया बरामदशुदा गांजा को तौल करवाने जरिये आरक्षक 278 रामबिलास के तौलकर्ता गजेन्द्र अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल निवासी ग्राम गोपालपुर को तलब किया गया जो अपने इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, 100 ग्राम बॉट के मौका उपस्थित आया गवाहों के समक्ष इलेक्ट्रानिक तौल मशीन का भौतिक सत्यापन किया जाकर बरामदशुदा गांजा को इलेक्ट्रानिक तौल मशीन में तौल करवाने पर झिल्ली सहित 192 ग्राम गांजा होना पाया गया। उक्त गांजा को गवाहों के समक्ष अखबार पेपर में शीलबंद किया जाकर पंचनामा तैयार किया गया आरोपी पितरू यादव को अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस तामिल किया गया नोटिस में कोई कागजात नही होना कहकर अंगूठा दस्तखत किया आरोपी की बदन की तलाशी लिया गया आरेापी पितरू यादव के शर्ट, जेब में धारा 50 एनडीपीएस, 94 बीएनएसएस की नोटिस रखे मिला कि गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के एक अखबार पेपर में शीलबंद काला रंग झिल्ली में रखे झिल्ली सहित अवैध पदार्थ गांजा वजनी 192 ग्राम कीमती 1900 रूपये, 50 एनडीपीएस एक्ट, 94 बीएनएसएस की नोटिस 01-01 प्रति को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को गिरफ्तारी करने के पूर्व सूचना दी गई बाद आरोपी पितरू यादव पिता सुंदर सिंह यादव उम्र 69 साल निवासी गोपालपुर पारा नंबर 4 थाना पिथौरा जिला महासमुंद को आज दिनांक 08.07.2025 के 09.45 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया प्रकरण अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) (A) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर बिना नंबरी देहाती नालसी क्रमांक 0/2025 धारा 20(ख) (A) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।




