महासमुंद/ग्राम भानपुर निवासी मजदूर पिता-पुत्र को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, दोनों घायल
महासमुंद बागबाहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंडी मंदिर मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में भानपुर निवासी मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना रात्रि लगभग 9:55 बजे की है, जब भानपुर निवासी [आपका नाम] (पढ़े-लिखे कक्षा 12वीं तक) अपने बेटे नरेन्द्र साहू को लेने मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 HC 0219 से रेलवे स्टेशन गए थे। ट्रेन आने के बाद दोनों घर लौट रहे थे कि चंडी मंदिर मोड़ के पास डायवर्जन की वजह से वे सुमीत बाजार की ओर मुड़े। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक CG 04 HQ 7533 ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े। हादसे में [आपका नाम] को बांये हाथ के पंजे, सीने, कंधे और कोहनी में गंभीर चोटें आईं। वहीं उनके पुत्र नरेन्द्र साहू को बांये हाथ के पंजे, दाहिने पैर की जांघ और पीठ के बांयी ओर चोट लगी है।

घटना की रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज की गई है, और पुलिस ने मामला धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पीड़ित ने उचित कार्यवाही की मांग की है।



