महासमुंद/पीएससी में इस बार नवकिरण अकादमी से 2 युवा चयनित कलेक्टर ने दी बधाई और भविष्य की शुभकामनाएं नवकिरण अकादमी से अभी तक 94 युवा चयनित
महासमुंद/पीएएससी-2024 में नवकिरण अकादमी से युवाओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विभिन्न पदों पर चयनित इन होनहारों का मनोबल बढ़ाने और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने उनसे मुलाकात कर सम्मानित किया। कलेक्टर ने युवाओं को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है। कलेक्टर ने युवाओं के अभिभावकों का भी सम्मान किया।
कलेक्टर ने चयनित अभ्यर्थियों से उनकी तैयारी, संघर्ष और भविष्य की जिम्मेदारियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निरंतर सकारात्मक पहल कर रहा है। इसी कड़ी में नवकिरण कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। इससे अभी तक सैकड़ों युवाओं को लाभ मिला है तथा हजारों विद्यार्थियों को मार्गदर्शन मिल रहा है। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि जिले के गांव-गांव से प्रतिभाएं निकलें। राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएं।
पीएससी में इस साल जिले के 4 युवाओं का चयन हुआ है। इनमें नवकिरण अकादमी से साक्षात्कार में शामिल विद्यार्थी प्रमिला माण्डले, ओजस्वी कुमार पटेल इसके अलावा हिमांशु देवांगन एवं प्रशांत भारते साक्षात्कार तक पहुंचे थे। जिसमें प्रमिला माण्डले का राज्य वाणिज्य कर निरीक्षक के पद पर एवं ओजस्वी कुमार पटेल का राज्य सहकारी निरीक्षक के पद पर अंतिम चयन हुआ है। इसके अलावा वर्ष 2025-26 में दो अन्य बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं में दो युवाओं को सफलता मिली है। इनमें सिमरन कौर चावला का सी०ए० चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद पर एवं भूपेन्द्र कुमार पटेल का जूनियर इंजीनियर (भारतीय रेलवे, बिलासपुर जोन) के पद पर चयन हुआ है।
कलेक्टर ने इन युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह चयन आपकी प्रतिभा, लगन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आपको यही तक नहीं रूकना है, बल्कि सिविल सर्विसेस परीक्षा तक भी जाना है। उन्होंने सफलता के मंत्र देते हुए कहा कि नियमित अध्ययन, समसामयिक घटना में नजर और विषय पर पकड़ आपको सफलता तक ले जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं के अभिभावकों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय लहरे, नवकिरण अकादमी के संचालक श्री बसंत साव मौजूद थे।



