तेन्दूकोना में आबकारी विभाग की बड़ी दबिश! धान मंडी और गौठान क्षेत्र में दो आरोपी पकड़ाए
महासमुंद/तेन्दूकोना। थाना तेन्दूकोना पुलिस ने शनिवार शाम पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब बेचने और पिलाने के खेल का भंडाफोड़ किया। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी, जहां पुलिस को देखकर कई लोग मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर उनके पास से शराब और डिस्पोजल ग्लास बरामद किया है।
पहली कार्रवाई ग्राम तेन्दूकोना धान मंडी के पास की गई, जहां आरोपी बुधराम यादव (38 वर्ष) लोगों को शराब पिलाने की सुविधा दे रहा था। मौके से पुलिस ने 180 एमएल की बोतल में से करीब 50 एमएल देशी प्लेन शराब (कीमत ₹30) और 02 डिस्पोजल गिलास जब्त किए। वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर आरोपी के खिलाफ धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोप जमानतीय होने से बाध्य जमानतदार पर रिहा किया गया।
दूसरी कार्रवाई तेन्दूकोना गौठान क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस की घेराबंदी देखकर शराब पी रहे लोग मौके से फरार हो गए। वहां मौजूद गोवर्धन निषाद (35 वर्ष) को पकड़ा गया। आरोपी के पास भी 180 एमएल की बोतल में भरी लगभग 50 एमएल देशी शराब व दो डिस्पोजल गिलास मिले। वैध कागजात न होने पर उसके खिलाफ भी आबकारी एक्ट 36(C) के तहत अपराध दर्ज किया गया और जमानतीय अपराध होने से उसे भी जमानत पर रिहा किया गया।
पुलिस ने दोनों मामलों में शराब और सामग्री को जप्त कर आगे विवेचना जारी कर दी है।



