CG-/राखी बांधकर महासमुन्द रास्ते से लौट रही दो बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार, BJP नेता के बेटे समेत 10 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG-/राखी बांधकर महासमुन्द रास्ते से लौट रही दो बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार, BJP नेता के बेटे समेत 10 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

दोनों बहनें रक्षाबंधन मनाकर अपने भाई के साथ भानसोज के रास्ते महासमुंद से रायपुर लौट रही थी।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में 2 युवतियों के साथ गैंगरेप का मामला सामना आया है। इस दुष्कर्म के मामले में भाजपा नेता के बेटे समेत 10 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार की देर शाम ये दोनों युवतियां रक्षाबंधन मनाकर अपने भाई के रायपुर लौट रही थी। उसी समय मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के रिम्स अस्पताल के सुनसान इलाके में आरोपियों ने रास्ता रोककर इस वारदात को अंजाम दिया।


दोनों बहनें अपने भाई के साथ भानसोज के रास्ते महासमुंद से रायपुर लौट रही थी। तभी बाइक सवार तीन युवकों ने रास्ता रोका। इसी बीच पीछे से चार गाड़ियों में सवार करीब 7 लड़के और आ गए। फिर उन्हें सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

पीड़ितों ने 31 अगस्त को रात 1 बजे मंदिर हसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया। इस घटना का मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर भाजपा मंदिर हसौद मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ठाकुर का बेटा है, जिसके खिलाफ थाने में पहले से और मामले दर्ज हैं।

मामले में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक राजधानी में देर रात हुई 2 युवतियों के साथ गैंगरेप की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 2 एएसपी,

I

3 डीएसपी और 6 थानेदारों की अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी। इस मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में पूनम ठाकुर, घनश्याम निषाद, लव तिवारी,

नयन साहू, केवल वर्मा, देवचरण धीवर के साथ अन्य शामिल थे। इनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के हैं जबकि अन्य आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के हैं।

महासमुन्द-/ सड़क हादसे में भाजपा नेता की कार तालाब नुमा डबरी में गिरी, नेता की मौत, साथ बैठे दो लोग तैरकर बाहर निकले पार्टी में शोक की लहर

महासमुन्द-/ सड़क हादसे में भाजपा नेता की कार तालाब नुमा डबरी में गिरी, नेता की मौत, साथ बैठे दो लोग तैरकर बाहर निकले पार्टी में शोक की लहर

अपने मित्र को उसके घर छोड़कर कार से वापस आ रहे भाजपा नेता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे में कार में () सवार दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ गई।


बताया गया है कि भाजपा नेता अजय बीते कुछ समय से राजिम में किराए का मकान लेकर निवासरत थे। वहां उनकी पत्नी शासकीय सेवा में हैं। मंगलवार की रात अजय किसी स्वजन को छोड़ने बुंदेली पहुंचे थे

और पिथौरा लौट रहे थे। चिखली गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गई। साथ बैठे दो व्यक्ति तैरकर बाहर निकले। बाद अजय को भी निकाला। किन्तु तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता हिमांशु उर्फ अजय खरे (45) अपने मित्र मुकेश को छोड़ने के लिए ग्राम चिखली गए थे।

वापस आते समय ग्राम टोंगोपथरा और चिखली के बीच उनकी कार क्रमांक सीजी 06 जीएन 3360 अनियंत्रित होकर एक डबरी में घुसकर पलटकर एक डबरी में डूब गई।

इससे हिमांशु उर्फ अजय खरे की मौत हो गई। कार में सवार अन्य युवक उमेश यादव और यशवंत निषाद को मामूली चोट लगी है वे तैर कर बाहर निकले बुधवार की सुबह 9 बजे यशवंत निषाद ने थाने में इसकी सूचना दी। प्रार्थी यशवंत निषाद के बताया कि 108 के माध्यम से उन्हें पिथौरा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जहां डॉक्टर ने हिमांशु खरे को मृत घोषित कर दिया। घटना की जांच कर रहे एसआई प्रकाश नागरची ने बताया कि प्रार्थी के आवेदन पर मर्ग कायम दिया गया है। मृतक हिमांशु खरे का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा होगा।

बसना -/ 11 केबी विधुय वायर स्कूल मैदान के बीचों बीच ट्रांसफार्मर भी मैदान से लगकर जनदर्शन के बारे में ग्रामीण ने कहा बस कलेक्टर के रहते तक अधिकारी हा बोलते है बाद में उस काम को देखने तक नही आते । जिले में पहले हो चुका है तिरंगा फहराने के दौरान दर्दनाक हादसा

बसना -/ 11 केबी विधुय वायर स्कूल मैदान के बीचों बीच ट्रांसफार्मर भी मैदान से लगकर जनदर्शन के बारे में ग्रामीण ने कहा बस कलेक्टर के रहते तक अधिकारी हा बोलते है बाद में उस काम को देखने तक नही आते । जिले में पहले हो चुका है तिरंगा फहराने के दौरान दर्दनाक हादसा

 


महासमुन्द

बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत अंकोरी के हाई स्कूल के मैदान के बीचों बीच 11 केबी विधुत वायर गुजरा हुवा है और हाई स्कूल के सभी विद्यार्थियों का इसी मैदान में खेल कूद प्रार्थना होती है लेकिन 11 केबी वायर का बीचों बीच मैदान पर गुजरना वह बहुत पास कम ऊँचाई है ज्यादा ऊपर भी नही किया गया है वायर के नीचे आने से आवाज सुनाई देती है वही नजदीक में एक ट्रांसफार्मर भी है जहां धुंवा उठता रहता है और शार्ट शर्किट होता रहता है ।

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल पहले बना था यहां पर बाद में 11 केबी वायर विधुत पोल लगाकर लिया गया है जबकि स्कूल में सुरक्षा के मद्दे नजर दूसरे जगह से वायर लिया जा सकता था लेकिन ऐसा क्यो नही किया गया समझ से परे है

बता दें कि जिले में ही विधुत वायर के सम्पर्क में आकर कई लोग झुलस गए है इसी जिले में एक विधार्थी स्कूल से तिरंगा झंडा उतारते वक्त 11 केबी वायर तिरंगा झंडे के पोल से टकरा गया और चिपककर मृत्यु हो गया थी


दरअसल, 2022 में गणतंत्र दिवस पर महासमुन्द जिले के पटेवा प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में समारोह आयोजित किया गया था. छात्रावास कैंपस के अन्दर से ही हाईटेंशन का तार गुजरा है. आज झंडा उतारने के दौरान दोनों छात्राएं चपेट में आ गईं.


तिरंगा फहराने के दौरान दर्दनाक हादसा फाइल फोटो

हादसे में कक्षा 9वीं की छात्रा किरण दीवान की मौके पर मौत हो गई है और 10वीं की छात्रा काजल चौहान झुलस गई. घायल छात्रा को उप स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा में भर्ती कराया गया . इधर, मामले की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रा की मौत को गंभीरता से लेते हुए छात्रावास अधीक्षिका को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए थे ।

वही ग्रामीणों ने कहा इस क्षेत्र में जिला कलेक्टर यहां जनदर्शन में आए थे तो हाई स्कूल के पास से ट्रांसफार्मर हटाने सिकायत भी किए थे कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारीयो के निर्देश भी किए थे लेकिन आज तक इस और कुछ पहल नही हुवा है ।

आज रायपुर में अमित शाह और राहुल गांधी, विधानसभा चुनाव को लेकर खोलेंगे अपने-अपने पत्ते महासमुंद जिले के सरायपाली में सभा को भी संबोधित करेंगे अमित शाह

आज रायपुर में अमित शाह और राहुल गांधी, विधानसभा चुनाव को लेकर खोलेंगे अपने-अपने पत्ते महासमुंद जिले के सरायपाली में सभा को भी संबोधित करेंगे अमित शाह

छत्तीसगढ़

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को छत्तीसगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह पहली बार है जब विरोधी दल के दो वरिष्ठ नेताओं का कार्यक्रम एक ही दिन है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर और महासमुंद जिले के सरायपाली में सभा को

संबोधित करेंगे, वहीं राहुल गांधी नवा रायपुर में राजीव युवा मितान क्लब के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। बीजेपी नेताओं नेताओं ने बताया कि शाह शुक्रवार को रायपुर पहुंचने के बाद राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।


उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार सुबह 11 बजे रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी करेंगे। भाजपा नेताओं ने बताया कि शाह इसके बाद आदिवासी समूहों द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरायपाली क्षेत्र के खैरमाल गांव के लिए रवाना होंगे।


बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए कर रही है कोशिश
छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में 15 साल (2003-2018) तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथों भारी हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा आने वाले चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है।


इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को दोपहर दो बजे राज्योत्सव मेला स्थल पर राज्य के खेल और युवा कल्याण विभाग के तहत गठित राजीव युवा मितान क्लब के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे।

नए मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से अवगत कराएंगे। राज्य में कांग्रेस और विपक्ष दोनों की नजर युवा मतदाताओं पर है। छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 48 लाख युवा मतदाता हैं और इनमें से 4.43 लाख पहली बार मतदाता बने हैं।

2018 में कांग्रेस को मिली थी जीत
राज्य में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 90 सीटों में से 68 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 15 सीटें मिली थी। राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जेसीसी (जे) को पांच तथा उसकी सहयोगी बसपा को दो सीटें मिली थी। कांग्रेस के पास वर्तमान में 71 सदस्य हैं।

 

CG -/ राजधानी के जगन्नाथ मंदिर में राष्ट्रपति ने की पूजा अर्चजा पुरन्दर मिश्रा ने की भेंट की हाथ करघा से निर्मित कोशा साड़ी भेंट मिश्रा है भाजपा से बसना विधानसभा सीट से दावेदार

CG -/ राजधानी के जगन्नाथ मंदिर में राष्ट्रपति ने की पूजा अर्चजा पुरन्दर मिश्रा ने की भेंट की हाथ करघा से निर्मित कोशा साड़ी भेंट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में हैं। इस दौरान वे राजधानी रायपुर में स्थित जगन्नाथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के भूपेश बघेल के साथ मंदिर में पहुंचीं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का आशीर्वाद लेने के बाद राष्ट्रपति रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं।

जगन्नाथ मंदिर में राष्ट्रपति ने की पूजा अर्चजा पुरन्दर मिश्रा ने की भेंट की हाथ करघा से निर्मित कोशा साड़ी भेंट की राज्यपाल ,बृजमोहन अग्रवाल , एजाज ढेबर ,अडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुब्रत साहू विभिन्न समाज के प्रतिनिधियो ने भेंट की 

बता दें कि पुरन्दर मिश्रा ने भाजपा से बसना विधानसभा सीट से दावेदारी भी पेस किए है सूत्रों से पता चलता है कि पुरन्दर मिश्रा का नाम पैनल लिस्ट में है और उनको टिकट मिलने के बहुत चान्स भी है ऐसा माना जा रहा है बता दें कि पुरन्दर मिश्रा पिछले 15 से 20 सालों से भाजपा से जुड़े है

रायपुर का जगन्नाथ मंदिर अपने आप में बहुत खास है। शहर के गायत्री नगर इलाके में स्थित जगन्नाथ मंदिर का निर्माण राज्य निर्माण के तीन वर्ष बाद 2003 में हुआ था। मंदिर का निर्माण पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर की तरह ही किया गया है। मंदिर का मुख्य ढांचा एक ऊंचे चबूतरे पर बनाया गया है।


मंदिर समिति के अधिकारियों के मुताबिक मंदिर निर्माण के बाद ओडिशा से नीम की लकड़ी से बनाई गई मूर्तियों को यहां लाया गया और पुरी के जगन्नाथ मंदिर के विद्वान आचार्यों ने विधिवत भगवान जगन्नाथ, भैया बलभद्र और बहन सुभद्रा की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा संपन्न कराई थी। उन्होंने बताया कि रथयात्रा उत्सव के दौरान मनमोहक श्रृंगार करने के लिए पुरी से ही पोशाक और गहने मंगवाए जाते हैं। पुरी मंदिर में जिस तरह से भगवान का श्रृंगार होता है, उसी तर्ज पर यहां भी श्रृंगार किया जाता है।


अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के पुरी स्थित मंदिर में जिस तरह तीन अलग-अलग रथ पर भगवान, उनके बड़े भैया और बहन को विराजित कर रथयात्रा निकाली जाती है, उसी तरह छत्तीसगढ़ का भी यह पहला मंदिर है, जहां तीन रथ पर यात्रा निकलती है।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य लोग विधानसभा मार्ग पर स्थित ब्रह्माकुमारी संस्‍थान के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति यहां के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष’ कार्यक्रम में शामिल हुई हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निभाते हैं छेरा-पहरा रस्म

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की शुरुआत करने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हर साल मंदिर पहुंचते हैं। सीएम यहां सोने के झाड़ू से छेरा पहरा रस्म निभाते हैं। इसके बाद ही जगन्नाथ रथयात्रा की विधिवत शुरुआत होती है।

छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना

छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना

छत्तीसगढ़ में अगस्त महीना गर्मी और उमस के बीच ही बीत गया, हालांकि, बीच-बीच में हल्की बारिश भी हुई। लेकिन सावन में जिस बरसात की उम्मीद की जा रही थी, उस तरह से नहीं हो सकी। इसी बीच, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में

अगले दो-तीन दिनों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, 02 और 03 सितंबर को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं।

प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं कुछेक स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। शेष हिस्सों में हल्की वर्षा हो सकती है।


इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौस्म विभाग ने 31 अगस्त से 02 सितंबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और 31 अगस्त और 01 सितंबर को केरल में तथा 04 सितंबर 2023 को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की/मध्यम बारिश से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

इसके अलावा 01 सितंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

सरायपाली -/ किरण बेदी का टीवी शो देखकर कुमारी चांदनी ने की अपना हौसला को बुलंद नक्सल बेल्ट से उभरकर की सीआरपीएफ की ज्वाइनिंग

सरायपाली -/ किरण बेदी का टीवी शो देखकर कुमारी चांदनी की अपना हौसला को बुलंद नक्सल बेल्ट से उभरकर की सीआरपीएफ की ज्वाइनिंग

सिंघोड़ा में नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली हेमन्त वैष्णव

थाना बलोदा क्षेत्र के सुदूर नक्सल प्रभावित एरिया ग्राम सिरबोड़ा पुलिस थाना बलौदा तहसील सरायपाली जिला महासमुंद (छ०ग०) से उभर कर कुमारी चांदनी नेरोजी पिता थबीर प्रसाद नेरोजी ग्राम सिरबोड़ा ,ने अपनी मेहनत और काबिलियत को बरकरार रखते हुए सेंट्रल फोर्स सीआरपीएफ में चैन होकर अपना नाम तथा अपने माता-पिता व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए क्षेत्र को यह सिख दिया कि एक बेटी भी एक बेटा से कम नहीं है, चांदनी बचपन से ठान लिया था कि मैं पढ़ लिखकर फोर्स ज्वाइनिंग करूंगी और देश सेवा करूंगी

वह जब स्कूल में पढ़ रही थी तो शिक्षक लोग पूछते थे की बड़े होकर क्या बनोगी तो चांदनी हमेशा बोलती थी कि मैं बड़े होकर फोर्स का एक अफसर बनूंगी और वह पढ़ लिखकर जो वादा किया था आज वह बन के दिखा दी जिनकी ज्वाइनिंग 26/ 09 /2023 को होने वाली है जो कि आज दिनांक 30/08/23 को चरित्र सत्यापन हेतु पुलिस थाना बलौदा में उपस्थित होकर चरित्र सत्यापित किया गया चरित्र सत्यापन के समय बलौदा थाना प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण चौहान और समस्त स्टाफ के द्वारा कुमारी चांदनी नेरोकी को उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश सेवा हेतु प्रेरणा दिया गया

और थाना प्रभारी श्री चौहान के द्वारा यह भी पूछा गया कि किनके किनके मार्गदर्शन में आपको देश सेवा करने का यह प्रेरणा मिल तो कुमारी चांदनी द्वारा अपनी माता-पिता व उनके दादा जी श्री अभिमन्यु नेरोजी, तथा उनके एक दादा जो तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं उनके मार्गदर्शन में पढ़ाई की और उभर कर इस मुकाम को हासिल की, तथा तथा किरण बेदी का टीवी शो देखकर अपना हौसला को बुलंद कर कुमारी चांदनी ने यह मुकाम को हासिल किया, चांदनी की इस बात को सुनकर थाना प्रभारी बलौदा

निरीक्षा श्री प्रवीण चौहान खुशी से गदगद हुए और चांदनी को बोले की क्षेत्र के और बेटियों को भी यह सीख आप-दो ताकि क्षेत्र का और भी विकास हो । बेटी की उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए बलौदा थाना प्रभारी श्री चौहान साहब ने कहा गॉड ब्लेस यू सिस्टर।।

सिंघोड़ा में नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 01/09/2023 जिला महासमुंद के थाना सिंघोड़ा में नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
आमागी विधान सभा चुनाव को मdनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब तस्करी एवं संदिग्ध गतिविधियों पर अवैध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उमेश कुमार वर्मा थाना सिंघोडा द्वारा अपने संयुक्त टीम के साथ दिनांक 31/08/2023 को

आरोपी अभिषेक देवता पिता अनंत देवता उम्र 24 साल साकिन मुरमुरी थाना सिंघोडा जिला महासमुंद के कब्जे से एक पिले रंग के थैले मे तीन पैकेट मे नोईट्रोसन आर 10 टेबलेट 15 पत्ता टोटल 300 नग नशीली टेबलेट जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा के निर्देशन मे सहायक उप निरीक्षक सनातन बेहरा प्रधान आरक्षक क्रमांक 342, प्रशांत सागर, आरक्षक 799 वीरेन्द्र बाघ, 517 रोहित सिदार, 830 यशवंत ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

सरायपाली -/सुरक्षा के दृष्टिगत खैरमाल अर्जुन्डा सरायपाली व आस-पास के क्षेत्र को जिला प्रशासन ने नो ड्रोन फ्लाईंग जोन घोषित ,केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के सरायपाली प्रवास पर …….

सरायपाली -/सुरक्षा के दृष्टिगत खैरमाल अर्जुन्डा सरायपाली व आस-पास के क्षेत्र को जिला प्रशासन
ने नो ड्रोन फ्लाईंग जोन घोषित ,केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के सरायपाली प्रवास पर …….

छत्तीसगढ़

केन्द्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का दिनांक 02 सितम्बर 2023 को महासमुन्द जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरमाल, ग्राम पंचायत अर्जुन्दा एवं नगर पालिका परिषद सरायपाली में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी के सरायपाली प्रवास के दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत खैरमाल, तह सरायपाली, ग्राम पंचायत अर्जुन्दा, तह. सरायपाली एवं नगर पालिका परिषद, सरायपाली व आस-पास के क्षेत्र को नो ड्रोन फ्लाईंग जोन(No Drone Flying Zone) घोषित किया गया है।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 सिंतबर 2023 को….

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा के द्वारा जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 9 सिंतबर 2023 दिन शनिवार को सम्पूर्ण देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। न्यायालयों में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशली कदम है। जिस हेतु जिला न्यायालय महासमुंद के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के द्वारा नेशनल लोक अदालत के लिए खण्डपीठों का गठन कर विभिन्न प्रकरणों तथा प्री.लिटिगेशन का निराकरण किया जाएगा।

लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरणों धारा. 138ए परक्राम्य लिखत अधिनियम मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणोंए बैंक रिकवरी प्रकरणए सिविल प्रकरणए निष्पादन प्रकरणए विद्युत संबंधी मामलों तथा पारिवारिक विवाद के मामलों का निराकरण किया जाता हैं । इसके अतिरिक्त राजस्व, बैंक, विद्युत विभाग दूरसंचार विभाग नगर पालिका परिषद् में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण

 

प्री.लिटिगेशन प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किये जाएगें। जो विधिवत पंजीयन उपरांत संबंधित पक्षकारों के प्रकरण लोक अदालत खण्ड पीठ में निराकृत किये जाएंगें। इस तरह पक्षकार अपने न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कर सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के द्वारा पक्षकारों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नेशनल लोक अदालत को सफल बनायें।

पंकज राजपूत वनमंडलाधिकारी महासमुंद के निर्देशन में एवम अब्दुल वहीद खान उपवनमंडलाधिकारी महासमुंद के मार्ग दर्शन में सर्च वारंट जारी कर ग्राम खट्टी में दिनाक 29/08/2023 को ललित निर्मलकर के निवास से श्री तोषराम सिन्हा प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी महासमुन्द के नेतृत्व में 61 नग = 0.385 घनमीटर सागोन चिरान जप्त कर वन अपराध क्रमांक 14358/18 दिनाक 29/08/2023 दर्ज किया गया

सरायपाली -/ भाजपा से बागी होकर आज श्याम तांडी अपने समर्थकों के साथ रायपुर में कांग्रेस में प्रवेश ?

सरायपाली -/ भाजपा से बागी होकर आज श्याम तांडी अपने समर्थकों के साथ रायपुर में मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगे कांग्रेस में प्रवेश ?

महासमुन्द

महासमुन्द जिले के सरायपाली विधानसभा अंतर्गत भाजपा के जाने माने नेताओं में से एक श्याम तांडी और उनके साथ सैकड़ो हजारो के संख्या में रायपुर में कांग्रेस प्रवेश कर लिए

सोसल मीडिया के माध्यम से कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से ही मिल रहा है कि आज सरायपाली से श्याम तांडी रायपुर  में प्रवेश किए

बता दें कि सरायपाली विधानसभा सीट से गाडा समाज को टिकट नही मिलने से नाराज थे इसलिए सूत्रों के अनुसार सैकड़ो हजारों के दादात में आज  कांग्रेस में प्रवेश हुवा

लेकिन गाडा समाज के भाजपा से जुड़े एक कार्यकर्ता को दूरभाष के माध्यम से चर्चा करने पर कहा कि भाजपा से इस्तीफा देकर विरोध करना सही नही है इस बात को समाज वाले भी समझे और कहे कि भाजपा में रह कर ही विरोध करे इसलिए हम लोग नही गए है , और ना ही इस्तीफा दिए है कई लोगो को रायपुर जाने की जानकारी मिल रहा है इस्तीफा भी दिए है कई लोग नही गए है ।

 

बता दें कि श्याम तांडी पिछले कई सालों से भाजपा से जुड़े हुए थे उनको 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्यासी भी बनाया था लेकिन वे बुरी तरह से हार गए थे वही कांग्रेस से किस्मत लाल नंद को 1 लाख से भी अधिक मत मीले थे

सरायपाली -/ निरीक्षण के दौरान कमी पाई जिसको पूरा करने के लिए 4 स्कूलो में जनपद अध्यक्ष द्वारा शाला परिवार को नया ध्वनि विस्तारक यंत्र का पूरा सेट भेट किया , स्वास्थ्य कर्मी, सरायपाली थाना में कार्यरत टी. आई. को रक्षा बंधन के रक्षा सूत्र

सरायपाली -/ निरीक्षण के दौरान कमी पाई जिसको पूरा करने के लिए 4 स्कूलो में जनपद अध्यक्ष द्वारा शाला परिवार को नया ध्वनि विस्तारक यंत्र का पूरा सेट भेट किया , स्वास्थ्य कर्मी, सरायपाली थाना में कार्यरत टी. आई. को रक्षा बंधन के रक्षा सूत्र

सरायपाली हेमन्त वैष्णव

सरायपाली जनपद अध्यक्ष कुमारी भास्कर ने कई बार शाला के कार्यक्रम में,शाला निरीक्षण आदि में शाला में उपस्थित होते रहते हैं जिसमें उन्होंने स्कूल के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ध्वनि विस्तारक यंत्र की कमी पाई जिसको पूरा करने के लिए आज उन्होंने अपने मद से 15 वें वित राशि सांस्कृतिक विषय अंतर्गत नया ध्वनि विस्तारक यंत्र का पूरा सेट पझरापाली के प्रा.

शाला, माध्य . शाला ,ओर हाई स्कूल में उसी प्रकार से प्रा. शाला जटाकन्हार तथा प्रा. शाला बेल्डीह में ध्वनि विस्तारक यंत्र का पूरा सेट भेट किया उक्त भेंट पा कर बच्चों एवं शाला परिवार में खुशी का माहौल रहा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मेडम ने स्कूल एवं शिक्षा के प्रति हमेशा प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने की बात कही ।

पंचायत के सरपंच श्री वृंदावन डड़सेना, सचिव श्री जागेश्वर चौधरी, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष श्री धनेश्वर भास्कर ,पंचों में रोशन भास्कर गिरधारी ओगरे ,सिया दास निराला शाला समिति अध्यक्ष हरिशंकर नेटी, ,प्राचार्य श्री रवि कुमार साहू, उच्च प्रा. शाला प्रधान पाठक श्री जपेश्वर प्रधान, प्रा. शाला प्रधान पाठक श्री बेनुराम डड़सेना, शाला प्रधान पाठक दिनेश सतपथी , शाला प्रधान पाठक बिसिकेशन भोई संकुल समन्वयक श्री चम्पा लाल डड़सेना, श्री व्याख्याता महेंद्र भोई, शिक्षक

 

श्री जयंत कुमार भोई , आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सुशीला डडसेना एवं पझरापाली के पंचायत पदाधिकारी तथा शाला प्रबन्ध समिति की उपस्थिति में शाला परिवार को भेंट किया।


जनपद पंचायत सरायपाली अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर के द्वारा भाई और बहनों की पवित्र त्योहार रक्षा बंधन की पावन पर्व के सुभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य कर्मी, सरायपाली थाना में कार्यरत टी. आई. तिवारी एवं स्टाप,सिंघोड़ा थाना में कार्यरत स्टाप, थाना बलौदा में कार्यरत स्टाप ,तथा भाजपा पार्टी के युवा मोर्चा के युवा भाइयों को एवं मेरे मायके के मेरे भाइयों को रक्षा बंधन के रक्षा सूत्र से भाइयों की कलाई पर राखी बांधी एवं देश हित, समाज हित में कार्य करने हेतू आग्रह किया