बसना – ग्राम बरबसपुर में निर्माणाधीन श्री जगन्नाथ मंदिर के कुम्भ भराइ कार्यक्रम में शामिल हुए डॉक्टर एन के अग्रवाल.

ग्राम बरबसपुर में निर्माणाधीन श्री जगन्नाथ मंदिर के कुम्भ भराइ कार्यक्रम दिनांक 07 अप्रैल को रखा गया था

जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य एवं अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल शामिल हुए|


डॉक्टर एन के अग्रवाल ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में धान अर्पित कर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेकर खेत्र के लोगों के लिए सुख शांति की कामना की तथा कीर्तन मंडलीयो के साथ कीर्तन कर क्षेत्रवासियों की अच्छे स्वास्थ्य की कामना की|

अवसर में मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेश बारीक़,बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर,शुकलाल बारीक़,जयलाल प्रधान,रविशंकर प्रधान,जगन्नाथ बारीक़,कैलाश साहू,प्रमोद प्रधान सहित ग्रामीणजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे|

श्री हनुमान जयंती के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने अपने परिवार सहित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर आंचलवासियों के लिए सुख शांति की कामना की…..

बसना – श्री संकटमोचन हनुमान जी की जयंती पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने परिवार सहित संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना किये और क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की और कहा कि सच्चे हृदय से भगवान की प्रार्थना करें तो अवश्य फल मिलता है ।

 

बसना क्षेत्र के समस्त नागरिक खुश रहें समृद्धशाली बने और संकटमोचन हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहे ।

बसना – हनुमान जयंती पर अरेकेल में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल हुए शामिल झंडा दिखाकर किया शोभा यात्रा को प्रारंभ.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ एन के अग्रवाल हनुमान जयंती के अवसर में अरेकेल में निकाली गई शोभा यात्रा मैं शामिल हुए

और झंडा दिखाकर जय जय श्री राम का नारा लगाते हुए शोभायात्रा के रथ को रवाना किया लोगों में उत्साह था जय जय श्री राम का नारा लगाते हुए भक्तगण बाजे गाने के साथ शोभायात्रा में आगे बढ़े

बसना – युवा क्रिकेट क्लब क्लब बरोली के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन.के. अग्रवाल.

युवा क्रिकेट क्लब ग्राम बरोली में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।

जिसमें मुख्य अतिथि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल एवम विशिष्ट अतिथि, माधव साव,नवीन साव,जितेंद्र त्रिपाठी,सुभाष अग्रवाल थे प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एनके अग्रवाल ने बैटिंग का भी लुफ्त उठाया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन के अग्रवाल ने कहां की ऐसे ही प्रतियोगिताओं से प्रतिभाशाली लोग उभर कर आसमान की बुलंदियों तक पहुंचते है और उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं से खेल के प्रति जागृति आती है।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि नवीन साव ,फुलझर मंडल अध्यक्ष माधव साव,मंडल महामंत्री प्रहलाद साहू, टंकेश्वर साहू,उमेश साव, विकास चंद्र साव,पवन नायक, लाला बरिहा,नूतन साव,मुकेश साव,देव ,कुलदीप सिदार,कोमल दास सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

बसना – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ एन.के. अग्रवाल ने बूथ क्रमांक 193 गेर्राभाठा में झंडा फहराकर बूथ कार्यकर्ताओं के साथ मनाया बीजेपी स्थापना दिवस।साथ ही बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री जी का संबोधन।

भारतीय जनता पार्टी के 44 वाँ स्थापना दिवस के शुभावसर पर शक्ति केंद्र रसोड़ा के बुथ क्र.193 में बुथ के कार्यकर्ताओं के साथ भारत माता एवं भारतीय जनता पार्टी के शिल्पीकार के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल द्वारा बुथ के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मान कर स्थापना दिवस की शुभकामनाओं के साथ बुथ स्तर पर सक्रिय रूप कार्य करने का आग्रह किया ।

इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक सरोज पटेल बाबूलाल पटनायक भूत अध्यक्ष लाल साईनाथ पुनीत नंद भवन पटनायक लाल बिहारी पटनायक सरपंच पुष्पा मनोज सुभाष पटनायक सुशांत सहित बीजेपी बुथ स्तर कार्यकर्ता उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

बसना – निःशुल्क किडनी,पथरी,मूत्र मार्ग एवं प्रोस्टेट का ऑपरेशन शिविर 07 अप्रैल 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में……

बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 07 अप्रैल 2023 को निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमे किडनी, मूत्र रोग,प्रोस्टेट एवं पथरी का निःशुल्क जाँच व ऑपरेशन दूरबीन एवं लेजर पद्धति से रायपुर के प्रशिद्ध युरोसर्जन डॉक्टर योगेश बारापात्रे आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क करेंगे |

मूत्र रोग एवं पथरी के लक्षण – मूत्राशय के उपर क्षेत्र में दर्द होना,अंडकोष में दर्द होना ,बार -बार पेशाब का आना ,पेशाब करते समय दर्द होना ,पेशाब रुक रुक कर आना , पेशाब करने की इच्छा होने के बावजूद पेशाब न आना पेशाब में झाग या खून दिखाई देना ,प्रोस्टेट का बढ़ जाना इत्यादि समस्त बिमारियों का आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही रहने, खाने  की सुविधा निःशुल्क रहेगी |
ऑपरेशन के इच्छुक मरीज दिनांक 06/04/23 को अपनी पुरानी रिपोर्ट के साथ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती हो जाएं।

नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |
एक्स – रे जांच में 50% की छूट
सी. टी. स्कैन में 50% की छूट

यह सुविधा केवल आपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा

बसना – आज ब्रेन एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित मुखर्जी 10 जुन को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपस्थित रहेंगे आप परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं.

मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग परामर्श
.असामान्य सिर का दर्द
.माइग्रेन
.चक्कर आना
.नस एवं मस्तिष्क संबंधित समस्याएं
.मिर्गी एवं स्ट्रोक (लकवा)
.डिस्कप्रोलेप्स पार्किंसन संतुलन खोना
.कमर का दर्द झुनझुनी
.ब्रेन हेम्रेज ब्रेन ट्यूमर
.रीड की हड्डी की समस्या

 

परामर्श हेतु विशेषज्ञ डॉ. अमित मुखर्जी  अग्रवाल नर्सिंग होम में  10 जुन को दोपहर 02 बजे उपस्थित रहेंगे आप रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकते हैं
सम्पर्क करे: 7773086100, 8461811000

 

बसना – अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में शामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल ………….

ग्राम भदरपाली में अष्टप्रहरी हरीनाम यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल शामिल हुए । ग्राम वासियों ने डॉक्टर एनके अग्रवाल का हर्ष उल्लास के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया उन्होंने राधा कृष्ण और हनुमान जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की ।

 

इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन. के. अग्रवाल ने कहा की इस खेत्र में सुख शांति हमेशा बनी रहे भगवान सबको हनुमान जी जैसा शक्ति प्रदान करें इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे| साथ ही मोहका के राधा माधव आश्रम में  महाराज से आशीर्वाद लेकर आश्रम में निर्माण हो रहे राधावृंदावनचन्द्र भिख्यु महाराज जी से  मंदिर के बारे में चर्चा कर आशीर्वाद प्राप्त किये

राहुल गांधी के सदस्यता बर्खास्त के सम्बन्ध में किस्मतलाल नंद विधायक सरायपाली ने आज 2 बजे प्रेस वार्ता रखा है जिसमे काँग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिरियो को बुलाया गया है

हेमन्त वैष्णव सरायपाली

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पुरे देश में जय भारत जय सत्याग्रह की शुरुवात की गईं है इसी कड़ी में राहुल गांधी के सदस्यता बर्खास्त के सम्बन्ध में किस्मतलाल नंद विधायक सरायपाली अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण (छ. ग ) शासन एवं अंकित बागबाहरा पर्यटन मंडल (छ. ग ) शासन के अगुवाई प्रेस वार्ता रखी गईं है कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे
जिला कांग्रेस कमेटी, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच गण, विधायक प्रतिनिधि,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, किसान मजदूर कांग्रेस, सेवादल, राजीव युवा मितान क्लब, गौठान अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, मछुआ कांग्रेस, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ, इंटक कांग्रेस, क़ृषि उपज मंडी सदस्य, सोसायटी के अध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेससियो गण और समस्त कांग्रेस कार्यकताओं से अनुरोध किया गया कि है प्रेस वार्ता में आप सभी की उपस्थित प्रार्थनीय है
दिनांक – 05/04/2023
दोपहर 2बजे नवीन रेस्ट हॉउस विश्राम गृह केजुआ रोड़ सरायपाली दोपहर 3:00 बजे स्वल्पहार व्यवस्था रखी गईं है

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में हुआ कैंसर व कीमोथेरेपी का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर.

बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में आज दिनांक 4 अप्रैल 2023 को कैंसर व कीमोथेरेपी का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमे रायपुर के प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश कोठारी उपस्थित होकर निःशुल्क जांच किए शिविर में लोगों ने जांच करवाकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया अग्रवाल नर्सिंग होम में अभी तक 50 कीमोथेरेपी राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क हो चूका है | तथा 20 से भी अधिक पेट सम्बंधित कैंसर का निःशुल्क कीमोथेरेपी के साथ ही साथ निःशुल्क ऑपरेशन भी अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में किया जा चूका है जिसमे डॉक्टर रमेश कोठारी एवं डॉक्टर जयप्रकाश बरमन लैक्रोस्कोपिक सर्जन का विशेष योगदान रहा है।

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में कीमोथेरेपी की पूरी सुविधा आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड से निःशुल्क उपलब्ध है एवं ऑप्रेशन से सम्बंधित मरीजों का ऑपरेशन भी राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड से संभवतः निःशुल्क किया जा रहा है साथ ही साथ रहने,खाने,दवाइयां एवं रुकने की सुविधा भी पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जा रही है

अग्रवाल नर्सिंग होम में बच्चेदानी का कैंसर,मलद्वार का कैंसर,अंतड़ी का कैंसर,प्रोस्टेटग्रंथि का कैंसर एवं गॉल ब्लैडर सम्बंधित कैंसर का बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उपलब्ध है |

शिविर में अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल,कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश कोठारी व मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर अजय पटेल ने क्या कहा देखें वीडियो