बागबाहरा HDFC बैंक के एक कर्मचारी से लोन दिलवाने के नाम पर कुल 170000 रूपये कि ठगी
प्रति श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, बागबाहरा थाना जिला – महासमुन्द (छ.ग.) । विषय :- लोन दिलवाने के नाम पर वित्तीय ठगी होने के संबंध में एफ आई आर शिकायत दर्ज करने हेतु । निवेदन है कि, मैं पीड़ित प्रार्थी प्रकाश कुर्रे पिता कमल कुर्रे पता वार्ड क्रं. 15 बागबाहरा जिला- महासमुन्द (छ.ग.) का निवासी हुँ। ग्रेजुऐशन तक पढाई किया हूं ,HDFC बैंक बागबाहरा में CRE के पद पर कार्यरत हूं।
मुझे दिनांक 05/04/2024 को समय 11:43 मिनट में मोबाईल नंबर ********** से मेरे नंबर ********** पर मिसकल आया उसे देखकर मैंने अपने मोबाईन नंबर से समय 11:44 मिनट में कल किया फिर उसने अपना नाम अकाश पाण्डेय कृषि विभाग एवं बीज निगम विभाग में कार्यरत कर्मचारी हुँ रायपुर के ऑफिस में बैठता हूँ बताया, और उसने बोला कि आपके पास ग्राम पंचायत मोंगरापाली सरपंच का मोबाईल नंबर या फिर संसद जी का मोबाईल नंबर मिल सकता है क्या करके पुछा फिर मैंने बोला मेरा पास नहीं है ऐसे क्या काम था सर बोला फिर उसने मुझे बताया
कि दिनांक 12/04/2024 को महासमुन्द में सब्सिडी वाले ट्रैक्टर बाँटना है जिसमें संसद जी अपने पहचान वाले है जिसको देना है उसके बारे में बतायेगें और एक मुर्गी फार्म का लोन भी है जिसे हमारे विभाग कृषि एवं बीज निगम विभाग द्वारा देना है उसके बाद पुछा आपके पास जमीन होगा तो आपको लोन दे देगें मैं बोला मेरे पास नहीं है मेरे घर में है फिर बोलने लगातार बोलने लगा की सर आपको दे देते है 50 प्रतिशत सब्सिडी है वह बहुत जिद किया

फिर मैंने ठीक है बोला फिर लोन के संबंध में दोनो के बीच लगातार बात हुआ फिर उन्होंने मुझे 1 लाख रूपये 50 प्रतिशत सब्सिडी वाले मुर्गी फार्म लोन और ट्रैक्टर लोन के लिए 80000 के लिए मांग किया गया उसके झांसे में आकर दिनांक 05/04/2024 को 20000 रूपये फोन पे के माध्यम से और दिनांक 06/04/2024 को फोन पे के माध्यम से 50000 रूपये तथा इण्डियन ओवरसीज बैंक के अपने खाता क्रमांक 33870********** से RTGS उसके द्वारा दिये गये

खाता क्रमांक 1********** IDFC First Bank IFSC IDFB0060521 Champa Branch में मेरे द्वारा 100000 भेजा गया। कुल 170000 रूपये दिया गया उसके बाद लोन के संबंध में दिनांक 08/04/2024 तक बात होता रहा और मुझे बोल रहा था कि मुझे और ग्राहक दो करके बोला मैंने बोला कि मेरा काम होने और आपसे मिलने के बाद बाकी और ग्राहक देगें। और उन्होंने बोला कि आपका लोन स्थागित हो गया कहकर शाम को 06:25 मिनट में मोबाईल बंद कर दिया
उसके बाद मैंने उस मोबाईन नंबर पर कल कर करके देखा जो कि अभी तक उसका मोबाईल नंबर बंद बता रहा है इस प्रकार मेरे साथ वित्तीय ठगी हुआ है । अतः आपसे निवेदन है कि उक्त के संबंध में कार्यवाही कर मुझे मेरे राशि दिलवाने कि कृपा करें। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 420 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।