Saturday, July 12, 2025
महासमुंदमहासमुंद, सांकरा / नारायणपुर मे दो पक्षो के बिच खेत जोताई को...

महासमुंद, सांकरा / नारायणपुर मे दो पक्षो के बिच खेत जोताई को लेकर मारपीट दोनों के खिलाफ थाना मे FIR दर्ज

महासमुंद, सांकरा / नारायणपुर मे दो पक्षो के बिच खेत जोताई को लेकर मारपीट दोनों के खिलाफ थाना मे FIR दर्ज

मैं आयुष मंयक बारिक पिता मुकेश बारिक उम्र 20 साल साकिन नारायणपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद का रहने वाला हुं । ग्रेजुएट हूं । खेती किसानी का काम करता हूं । दिनांक 09.07.25 को मै और मेरे चाचा मनोज बारिक एवं दादी पुन्यवती बारिक एवं मेरी फुफी अपर्णा बारिक खेत में काम करने गये थे खेत में ट्रेक्टर से जोताई का काम कर रहे थे तभी गांव के अविनास बारिक एवं जनेक बारिक खेत में आकर बोले कि ट्रेक्टर चालक को ट्रेक्टर रोकने के लिए बोले तब मेरी फुफी अपर्णा बारिक उनको बोली कि इसको क्यों ट्रेक्टर रोकने के लिए बोल रहे हो मेरी फुफी की बात को सुनकर अविनास बारिक , एवं जनेक बारिक द्वारा एक राय होकर मेरे और मेरी फुफी अपर्णा बारिक को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए अविनास बारिक अपने हाथ में रखे डंडे से मेरी फुफी को मारने के लिए डंडा उठाया था तब मै घटना को देखकर बीच बचाव करने लगा बीच बचाव करते समय डंडा से मेरे दाहिने हाथ में लगने से चोट आया है । आविनास बारिक द्वारा मेरे हाथ को मोडकर हाथ मुक्का से मारपीट किया है, घटना को गांव के जेम्स एवं ताराचंद बारिक देखे व सुने है । रिपोर्ट करता हुं । मामला मे थाना ने आरोपियों के खिलाप मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS

वही दूसरे पक्ष ने भी थाना मे आरोपियों के खिलाप मामला दर्ज किया है अविनास बारिक पिता जनेक बारिक उम्र 33 साल साकिन नारायणपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद का रहने वाला हुं । कक्षा 08 वी तक पढाई किया हूं । खेती किसानी का काम करता हूं । दिनांक 09.07.25 को मै और मेरे पिताजी जनेक बारिक अपने खेत में काम कर रहे थे तभी आयुष बारिक, अपर्णा बारिक , मनोज बारिक हमारे खेत में ट्रेक्टर को घुसाकर जोताई करवा रहे थे उसी समय मेरे पिताजी उनको हमारे खेत में क्यो जोताई करा रहे हो बोलने पर आयुष बारिक, अपर्णा बारिक , मनोज बारिक तीनो एक राय होकर मेरे एवं पिताजी को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किए तथा मोबाईल को तोडकर फेंक ‍दिये मारपीट करने से मेरे चेहरे एवं सिर पर चोट आया है, तथा मेरे पिताजी के सिर में चोट आया है । मारपीट को सीमा बारिक एवं ग्राम भगतदेवरी की शवेता यादव देखे व सुने है तथा बीच बचाव किए है । रिपोर्ट करता हुं । कार्यवाही चाहता हूं । रिपोर्ट मेरे बताये अनुसार लिखी दोनों पक्ष के खिलाप एफआईआर दर्ज कर लिया है 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS!

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बागबाहारा / अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई बागबाहरा में दो अवैध प्लाटिंग की जा रही थी!

बागबाहारा / अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई बागबाहरा में दो अवैध प्लाटिंग की जा रही थी! महासमुंद, 12 जुलाई 2025//जिले में अवैध...

हेल्थ प्लस

अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से नाक, कान व गला (ENT) संबंधी बीमारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य...

अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से नाक, कान व गला (ENT) संबंधी बीमारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य...