पिथौरा/ एक साल से अटकी थी मरम्मत के लिए भेजी गई राशि
पिथौरा ब्लॉक के ग्राम गड़बेड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। बरसात में तो पूरी तरह हाल बेहाल रहता है। छत प्लास्टर टूटकर टेबल कुर्सी में गिर रहा है।

इस घटना के बाद से बच्चे कमरे में बैठने घबराने लगे है। इसको लेकर दैनिक भास्कर ने 9 जुलाई के अंक में गड़बेड़ा हाईस्कूल के कंडम भवन की मरम्मत नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। इसके बाद अधिकारी हरकत में आए। और डीईओ विजय लहरे बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़बेड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल के सभी कमरों का जायजा लिया। साथ ही बच्चों और शिक्षकों से भी चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने अतिरिक्त कक्षा में वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही। 1 लाख रुपए स्कूल की मरम्मत के लिए विभाग से भेजा तो गया था।

लेकिन स्कूल के खाता में नहीं पहुंच पाई थी। इसके चलते समय रहते स्कूल की मरम्मत नहीं हो पाई। इसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने 14 जुलाई को तालाबंदी की चेतावनी दी थी। डीईओ ने अधिकारियों को मरम्मत के लिए जल्द ही राशि खाते में डलवाने की बात कही। ग्रामीण गौरव चन्द्राकर ने बताया कि 1 लाख रुपए में मरम्मत कार्य नहीं हो पाएगा। क्योंकि सभी कमरे की स्थिति खराब है। मरम्मत के लिए करीब 4 लाख रुपए की जरुरत है।

कमरों में विद्युत धारा प्रभावित हो रही है जिससे करंट लगने का डर भी लगा रहता है। तो कई कमरे के सीलिंग से पंखे गिर रहे हैं।



