Sunday, July 20, 2025
महासमुंदपिथौरा में तेज रफ्तार आर्टिका से टक्कर के बाद मारपीट, युवक और...

पिथौरा में तेज रफ्तार आर्टिका से टक्कर के बाद मारपीट, युवक और उसके साथियों से की गई जमकर पिटाई, 6 के खिलाफ FIR दर्ज

पिथौरा में तेज रफ्तार आर्टिका से टक्कर के बाद मारपीट, युवक और उसके साथियों से की गई जमकर पिटाई, 6 के खिलाफ FIR दर्ज

पिथौरा, महासमुंद | 17 जुलाई 2025

पिथौरा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना के बाद मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट और जान से मारने की धमकी तक की नौबत आ गई। घटना 16 जुलाई की शाम की है, जब इंदिरा गांधी वार्ड पिथौरा निवासी खीरसागर निषाद अपनी स्विफ्ट डिजायर कार (CG 06 GV 1218) में चार दोस्तों के साथ ग्राम टप्पा से लौट रहे थे।

शाम करीब 7 बजे थाना चौक के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही आर्टिका कार (CG 04 ME 3192) ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। कार को चला रहा व्यक्ति था हीरसेन निषाद, जो टक्कर मारते ही सांकरा की ओर भाग गया।

खीरसागर निषाद ने अपनी कार से उसका पीछा किया और बल्लीडीह चौक के पास आर्टिका कार को खड़ा देखकर रोका। जब वह एक्सीडेंट को लेकर बात कर रहे थे, तभी हीरसेन निषाद के साथ वासुदेव भोई, नरेन्द्र सिन्हा, मीतू भोई, मुकेश पटेल, महेन्द्र सिंह राजपूत और अन्य लोग आ गए और एक राय होकर खीरसागर निषाद और उनके साथियों पर हमला कर दिया।

आरोपियों ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और खीरसागर को लात-घूंसों से मारते हुए जमीन पर पटक दिया। जब उनके दोस्त दशरथ ध्रुव, जितेन्द्र डडसेना, पंचराम निषाद और मंगल निषाद बीच-बचाव करने आए, तो उन्हें भी पीटा गया।

इस हमले में खीरसागर निषाद को पीठ और कंधे में चोटें आई हैं, वहीं उनके साथियों को भी गंभीर चोटें लगी हैं। पीड़ित की रिपोर्ट पर पिथौरा थाना पुलिस ने FIR क्रमांक 0138/25 दर्ज करते हुए BNS की धारा 115(2), 190, 191(2), 281, 296, 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जांच अधिकारी उपनिरीक्षक दिलीप ठाकुर को मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि घटना गंभीर है और सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़ : कृषि मंत्री श्री नेताम ने किया नवीन तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ : कृषि मंत्री श्री नेताम ने किया नवीन तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन कार्यालय परिसर में विधायक मद से शेड बनाने की घोषणा 26...

हेल्थ प्लस

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा सरायपाली (छ.ग.)। ओम हॉस्पिटल, सरायपाली स्थित नेशनल हाइवे के...