Sunday, July 20, 2025
महासमुंदमहासमुंद/वेतन मांगने पर चालक से मारपीट, डंडे से हमला कर दी जान...

महासमुंद/वेतन मांगने पर चालक से मारपीट, डंडे से हमला कर दी जान से मारने की धमकी

महासमुंद/वेतन मांगने पर चालक से मारपीट, डंडे से हमला कर दी जान से मारने की धमकी

महासमुंद शहर के ईमलीभाठा निवासी एक युवक के साथ पैसे की मांग करने पर मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित राजेश उर्फ सोनू साहू, जो पेशे से चालक है, ने सिटी कोतवाली महासमुंद थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि ग्राम भुरका निवासी भुनेश्वर साहू ने वेतन मांगने पर उसके साथ डंडे से मारपीट की और फोन पर जान से मारने की धमकी दी।

राजेश साहू ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह महिन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक CG06 GY 6045 का ड्राइवर है और पिछले एक महीने से भुनेश्वर साहू के लिए काम कर रहा था। जब 13 जुलाई 2025 को उसका एक महीना पूरा हुआ, तब उसने अपना वेतन मांगा, लेकिन भुनेश्वर लगातार टालमटोल करता रहा।

आखिरकार, 16 जुलाई की रात लगभग 8:30 बजे जब राजेश काम खत्म कर महासमुंद ओवरब्रिज के पास पहुंचा, तब भुनेश्वर वहां आया और गाड़ी में रखे डंडे से हमला कर दिया, जिससे राजेश को हाथ में गंभीर चोट लगने की आशंका है। इसके बाद भुनेश्वर ने फोन पर धमकी दी कि “एक मिनट में गायब कर दूंगा, किसी को पता भी नहीं चलेगा।”

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी भुनेश्वर साहू के खिलाफ धारा 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पीड़ित ने उचित सुरक्षा और न्याय की मांग की है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़ : कृषि मंत्री श्री नेताम ने किया नवीन तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ : कृषि मंत्री श्री नेताम ने किया नवीन तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन कार्यालय परिसर में विधायक मद से शेड बनाने की घोषणा 26...

हेल्थ प्लस

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा सरायपाली (छ.ग.)। ओम हॉस्पिटल, सरायपाली स्थित नेशनल हाइवे के...