महासमुंद/बुन्देली चौकी क्षेत्र में अवैध शराब बेचते पकड़ा गया युवक, 100 पाउच चिड़ी छाप शराब जब्त
जिला महासमुंद के थाना तेन्दूकोना अंतर्गत चौकी बुन्देली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लीटर अवैध शराब जब्त की है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 जुलाई 2025 को गश्त पर निकले प्रधान आरक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलडीही-बोईरलामी मार्ग के आम बगीचे के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान घनाराम नायक, पिता छेदीलाल नायक, उम्र 52 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 6 लिलेसर, चौकी बुन्देली के रूप में हुई है। उसकी तलाशी लेने पर एक पीली बोरी से 100 नग चिड़ी छाप ओडिशा राज्य निर्मित पाउच, प्रत्येक 200 एमएल (कुल 20 लीटर शराब) तथा 150 रुपये नगद बिक्री रकम बरामद की गई।

पुलिस ने मौके पर ही बरामदगी व तलाशी पंचनामा तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास शराब रखने व बेचने के कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। घनाराम नायक के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त शराब को गवाहों की उपस्थिति में सीलबंद किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दी गई।पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।



