बागबाहरा/ग्राम लक्ष्मीपुर में सैलून संचालक पर लाठी से हमला, महिला समेत तीन आरोपियों पर FIR
बागबाहरा, महासमुंद – ग्राम लक्ष्मीपुर में शनिवार सुबह एक सैलून संचालक के साथ लाठी से मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित लखन सेन ने बागबाहरा थाने में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें महिला आरोपी भी शामिल है।

पीड़ित लखन सेन ने बताया कि वह ग्राम लक्ष्मीपुर में सैलून की दुकान चलाते हैं। 19 जुलाई 2025 की सुबह करीब 9:30 बजे जब वह दुकान में काम कर रहे थे, तभी गांव के तीन लोग – आगेश्वर ताण्डी, केशव ताण्डी और सशमी ताण्डी – लाठी लेकर दुकान में घुस आए। उन्होंने पहले गाली-गलौच की, फिर लाठी से पीटना शुरू कर दिया। हमले में लखन सेन के दोनों हाथों और उंगलियों में अंदरूनी चोटें आईं, जिनमें हड्डी टूटने की पुष्टि सीएचसी बागबाहरा में एक्स-रे से हुई है।

पीड़ित के अनुसार, हमले के दौरान जब वह घटना का वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड कर रहे थे, तब सशमी ताण्डी ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। बाद में आगेश्वर ताण्डी ने मोबाइल को पड़ोसी रूपेश साहू के घर की छत में फेंक दिया। जब पीड़ित की पत्नी डिगेश्वरी सेन मोबाइल लेने गईं, तो पता चला कि आगेश्वर मोबाइल वापस लेकर चला गया।

पीड़ित ने यह भी बताया कि इससे पहले भी आगेश्वर ताण्डी ने उसकी पत्नी और उसके साथ दो बार मारपीट की थी, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज है और आरोपी ने लिखित इकरारनामा भी दिया था कि भविष्य में किसी प्रकार का झगड़ा नहीं करेगा।
बागबाहरा पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी आगेश्वर ताण्डी, केशव ताण्डी और सशमी ताण्डी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 117(2), 351(3), 332(C), और 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित ने बताया कि वह ब्लड प्रेशर और किडनी की बीमारी से भी पीड़ित हैं, और इस प्रकार की घटनाओं से उनका परिवार भयभीत है। परिवार में दो छोटे बच्चे भी हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।



