महासमुंद / मोटर साइकिल चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 8 नग चोरी की गाड़ियाँ बरामद
महासमुंद। सायबर सेल और थाना सिटी कोतवाली महासमुंद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किए गए हैं, जो अलग-अलग कंपनियों की मोटर साइकिलों की चोरी कर उन्हें बेचने की फिराक में थे। आरोपियों के कब्जे से कुल 8 नग मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सचिन कुमार चंद्राकर निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रमनटोला, अमर नगर, महासमुंद ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 जुलाई की रात को उसके घर के नीचे खड़ी KTM 200 DUKE मोटर साइकिल (क्रमांक CG 04 QB 3167) को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सायबर सेल और पुलिस टीम ने सघन पतासाजी शुरू की। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चिंगरौद निवासी भरत साहू अपने पास रखे केटीएम बाइक को बेचने ग्राहक की तलाश में चिंगरौद नाले के पास खड़ा है। तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पूछताछ में भरत साहू (20 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 05, चिंगरौद ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि वह अपने साथी विकास ध्रुव (20 वर्ष), निवासी पचरीपारा, कुरूद (हाल-चिंगरौद) के साथ मिलकर दो-तीन महीने से मोटर साइकिल चोरी कर रहा है।

भरत साहू की निशानदेही पर पुलिस ने विकास ध्रुव को भी पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने रमनटोला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ग्राम लभरा खुर्द, महासमुंद बस स्टैंड, नया रायपुर, रायपुर और कुरूद क्षेत्र से विभिन्न कंपनियों की बिना नंबर की 8 मोटर साइकिलों को चोरी करना कबूल किया।
बरामद वाहन:
KTM 200 DUKE (काला रंग)
टीवीएस स्पोर्ट (काला-सफेद)
पल्सर एनएस 125 (काला रंग)
एचएफ डीलक्स (काला रंग)
पैशन प्रो (काला रंग)
एचएफ डीलक्स (काला रंग)
होंडा साइन (काला रंग)
टीवीएस स्पोर्ट (काला रंग)
पुलिस ने सभी वाहन आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। महासमुंद पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने टीम को बधाई देते हुए सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।



