बागबाहरा/ पिथौरा चौक में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई लोग घायल
बागबाहरा (महासमुंद)। थाना बागबाहरा क्षेत्र के पिथौरा चौक में गुरुवार सुबह जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।
मामला क्या है
👉पहले पक्ष के अनुसार,
वार्ड नंबर 08 निवासी नकुल गुप्ता की आईसीआईसीआई बैंक बागबाहरा के पास कबाड़ी दुकान है। उन्होंने बताया कि पिथौरा चौक स्थित जमीन को वर्ष 1983 में खरीदा था, जिस पर उनका दुकान और मकान बना हुआ है। इसी दुकान में उनके दामाद राजा गुप्ता किराना दुकान चलाते हैं। आरोप है कि गुरुवार सुबह करीब 9 से 9:30 बजे के बीच सहदेव गुप्ता, कुंदन गुप्ता और पंकज गुप्ता ने उनकी दुकान के ऊपर कब्जा करने की कोशिश की। जब उनका बेटा सुबोध विरोध करने पहुंचा तो उसके साथ डंडा और रॉड से मारपीट की गई। बीच-बचाव करने पहुंचे नकुल गुप्ता, उनकी बेटी और दामाद को भी चोटें आईं।
👉दूसरे पक्ष का आरोप
दूसरी ओर वार्ड नंबर 09 ईदगाह भांठा निवासी सहदेव गुप्ता के परिवार का कहना है कि जिस जमीन पर गुप्ता किराना दुकान बनी है, वह उनके कब्जे में 30 साल से है और मामला रायपुर संभाग आयुक्त के यहां विचाराधीन है। उनका आरोप है कि राजा गुप्ता ने करीब दो माह पहले उनकी दुकान पर कब्जा कर लिया था। गुरुवार सुबह नकुल गुप्ता, उनका बेटा सुबोध और दामाद राजा गुप्ता ने उनके घर पहुंचकर गाली-गलौज की और पत्थरबाजी एवं मारपीट की। इस घटना में सहदेव गुप्ता, उनके बेटे और उनकी पत्नी घायल हुए हैं।
👉कई लोग बने गवाह
घटना के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट होते देख आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। पहले पक्ष के अनुसार जनक ध्रुव, अर्जुन सिंह और गुड्डू पांडे मौके पर मौजूद थे, जबकि दूसरे पक्ष के मुताबिक रामबली गुप्ता, कमल यादव, देव ध्रुव और शाहिल खान ने झगड़ा छुड़ाया।
👉पुलिस कार्रवाई की मांग
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज, मारपीट और दुकान कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। दोनों ने ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और कहा है कि वे इस घटना से डरे हुए हैं तथा उचित कार्रवाई चाहते हैं



