CG : बागबाहारा भालू-हिरण का शव बरामद वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 5 शिकारी गिरफ्तार,
संवाददाता मोनेन्द्र कुमार व्यवहार की रिपोर्ट महासमुंद जिले में फिर खून से लाल हुए जंगल, शिकारी गिरफ्तार महासमुंद। जिले के बागबाहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोरातराई (कक्ष क्रमांक 179) से वन्यजीवों के अवैध शिकार का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। वन विभाग की टीम ने दबिश देकर मौके से 5 शिकारियों को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई के दौरान विभाग ने मौके से एक ट्रैक्टर वाहन, जंगली सुवर और हिरण का मांस, भालू का शव तथा शिकार में उपयोग किए गए बिजली के तार जब्त किए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने भालू, हिरण और जंगली सुवर को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया था।
वन विभाग ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।
गौरतलब है कि एक ही सप्ताह के भीतर यह दूसरा बड़ा शिकार मामला महासमुंद जिले से सामने आया है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने वन विभाग की गश्त और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय वन्यजीव प्रेमियों और ग्रामीणों का कहना है कि यदि वन विभाग सख्त कार्रवाई और नियमित गश्त नहीं बढ़ाता, तो शिकारियों का आतंक बढ़ता जाएगा और जिले के जंगलों से वन्यजीवों का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है।