तेंदुकोना/मेले में खूनी विवाद! अश्लील टिप्पणी से भड़की रंजिश, युवक पर चाकू से हमला… पुलिस जांच में जुटी
तेंदुकोना। डोकरपाली गांव में राज गौरी-गौरा मेला सैलानियों और श्रद्धालुओं से भरा हुआ था, लेकिन इसी रौनक के बीच एक डरावनी घटना ने माहौल को दहशत में बदल दिया। मिली जानकारी के अनुसार मेला घूमने आए पचरी गांव के दो युवकों ने आने-जाने वाली महिलाओं पर कथित तौर पर अश्लील टिप्पणियां की, जिसका विरोध करने पर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
बताया जा रहा है कि पीड़ित कुलेश्वर कुमार दीवान जब अश्लील हरकतों को रोकने पहुंचा तो आरोपी युवकों ने पहले गाली-गलौज किया और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि युवकों ने हाथ-पैर से हमला करने के बाद चाकू जैसे धारदार हथियार से वार किया, जिसमें कुलेश्वर के सीने और आंख के पास गंभीर चोट आई है।
घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद घायल युवक को पहले सरकारी अस्पताल बागबाहरा और फिर स्थिति गंभीर होने पर महासमुंद के आदित्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित के परिजनों को घटना की जानकारी रात करीब 2 बजे मिली। स्वास्थ्य खराब होने के कारण पीड़ित का बड़ा भाई मौके पर नहीं पहुंच सका। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार हमले में शामिल युवकों के नाम अर्जुन लहरे और आशीष लहरे बताए जा रहे हैं।
फिलहाल मामले की शिकायत थाने में दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटना की प्रत्यक्षदर्शी जानकारी घायल के होश में आने के बाद स्पष्ट हो सकेगी। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश और भय दोनों व्याप्त हैं।



