कई अस्पतालों में इलाज के बाद भी नहीं मिला आराम, लेकिन बसना के अग्रवाल नर्सिंगहोम में जटिल ऑपरेशन के बाद ही मिला आराम ।

भटगांव सरसींवा (मुड़पहार) के रहने वाली रत्ना रत्नाकर ने बताया कि लगभग एक साल से पेट के समस्या को लेकर पीड़ित थी भटगांव सरसींवा से रायपुर,रायगढ़,बिलासपुर के कई बड़े अस्पतालों में इलाज करवाया लेकिन कहीं भी बेहतर इलाज नही हो पाया इलाज को लेकर कई बड़े अस्पतालों में भारी भरकम खर्च के बाद भी जब अच्छी इलाज और बेहतर स्वास्थ नही मिल पाया तो हताश होकर अपने घर आ गई तभी गांव के लोगो ने महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक अंतर्गत अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना में एक बार दिखाने और इलाज लेने को कहा गया और उसके बाद सरसींवा (मुड़पहार) से बसना अग्रवाल नर्सिंगहोम में भर्ती हुई मरीज ने बताया की अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना के डॉ जेपी बर्मन द्वारा ऑपरेशन की सलाह दिया गया 15 अप्रैल को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती किया गया सभी जरूरी जांच के बाद 17 अप्रैल को मरीज का ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन बहुत ही जटिल था और महासमुंद जिले का पहला ऑपरेशन था जो की चुनौती पूर्ण था लेकिन डॉक्टर जे पी बर्मन द्वारा किया गया यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा महिला ने बताया कि 26 अप्रैल को इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गई है और महिला का छुट्टी भी कर दिया गया है महिला ने अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना के डॉक्टर और स्टॉप की प्रशंसा की और अंचल वासियों को इस प्रकार की समस्या आने पर एक बार अग्रवाल नर्सिंग होम बसना आने का संदेश दिया।

 

डॉक्टर जे पी बर्मन ने बताया की यह बहुत ही जटिल ऑपरेशन था जो की महासमुंद का पहला इस प्रकार का ऑपरेशन था रत्ना रत्नाकर कुछ भी खाती थी तो उल्टी हो जाता था और दिनों दिन वजन घट रहा था 1 वर्ष में लगभग 10 kg वजन कम हो गया था मारीज के पैंक्रियाज (अग्नाशय) में बहुत बड़ा सूजन था और अग्नाशय की एक नली में पथरी भी था जिसका जटिल ऑपरेशन किया गया यह ऑपरेशन लगभग 3 से 4 घंटे का होता है ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और दिनांक 26 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी हुआ और मरीज अपने घर पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर चली गई। अस्पताल के चेयरमैन एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की जटिल (पेट संबंधित) ऑपरेशन हमारी टीम लगातार करते आ रहे है ।ऐसे ऑपरेशन महानगरों में लाखों रुपए खर्च होते हैं पर हम बसना में मात्र कुछ हजार रुपयों में करते हैं। हमारे अस्पताल में रायपुर के प्रख्यातसर्जन की सुविधा उपलब्ध है किसी भी प्रकार के ऑपरेशन उचित किफायती एवम विश्वनीयता के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना हमेशा प्रतिबद्ध है।

बसना – रायपुर के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश कोठारी 05 मई 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में रहेंगे ………

लेटेस्ट 96 स्लाइस सी.टी.स्कैन मशीन ,डिजिटल एक्स-रे, सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध 

अब अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में  राशन कार्ड/आयुष्मान कार्ड से कीमोथेरेपी पुर्णतः निःशुल्क 

कैंसर की सम्पूर्ण जांच

व्यापक इलाज

परामर्श

कीमोथेरेपी

कैंसर हॉस्पिटल, रायपुर में अनुभवी कैंसर रोग विशेषज्ञ की सेवा अब बसना में सुबह 11 से दोपहर 01 बजे

कैंसर का श्रेष्ठ इलाज अब बसना में

कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ रमेश कोठारी

कैंसर के 6 लक्षण जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।

मुँह या जीभ में घाव या छालों का बहुत दिनों तक ठीक ना होना।

मल त्यागने या मूत्राशय की आदत में बदलाव या खून आना।

स्तन या शरीर के किसी भी हिस्से में गाँठ होना।

बदहज़मी और निगलने में समस्या होना।

खांसी आना या गला बैठ जाना।

घाव न भरना।

सम्पर्क – 7773086100

             9039645760

             9300255751

बसना – 06 अगस्त 2023 को मस्तिष्क एवं स्पाईन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुपेश वर्मा अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपस्थित रहेंगे ……

डॉक्टर रुपेश वर्मा (न्यूरोसर्जन) अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 06 अगस्त को उपस्थित रहेंगे

ब्रेन एवं स्पाइन की सभी समस्याओं का समाधान रियायती दरों में उपलब्ध हैं जैसे हेड इंजरी एवं ट्रामा,ब्रेन हैमरेज,ब्रेन ट्यूमर,ब्रेन टी बी,रीढ़ की हड्डी का दर्द,पीडियाट्रिक न्यूरो,मिर्गी का दौरा (एपीलेप्सी),कमर दर्द,गर्दन दर्द,स्पाइनल फ्रैक्चर,माइग्रेन (सिर दर्द),मानसिक तनाव,लकवा / स्ट्रोक,दिमागी बुखार,सायटिका,सिर का बड़ा होना इत्यादि सम्बंधित बिमारियों का इलाज 06 अगस्त को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में प्रदेश के प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉक्टर रुपेश वर्मा करेंगे साथ ही साथ राशन कार्ड/आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी|

सम्पर्क – 7773086100

 

 

महासमुंद – पुलिस टीम टीम घटनास्थल की घेराबंदी किए कुछ जुआड़ी लोग घटनास्थल से फरार हो गए कुल 4 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया

महासमुंद – पुलिस टीम टीम घटनास्थल की घेराबंदी किए कुछ जुआड़ी लोग घटनास्थल से फरार हो गए कुल 4 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया

महासमुंद

जुआ के फड में खल्लारी पुलिस की दबिश चार जुआड़ी गिरफ्तार, 12700/ नगदी सहित 4 मोबाइल 4 मोटर साइकिल सहित जुमला कीमती 1,77,000/ बरामद पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना खल्लारी अंतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की पड़की पाली नहर नाली के आगे जंगल में कुछ लोगों द्वारा 52 परियों की फड़ सजाई गई है एवम जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी द्वारा स्टाफ को तत्काल रेड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया तब थाना खल्लारी की एक टीम घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए गाड़ियों पर रखिए जिनमें कुछ जुआड़ी लोग घटनास्थल से फरार हो गए कुल 4 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा 01. हिकोहेंद्र कुमार पिता टेमन लाल अग्रवाल 48 वर्ष निवासी हाड़ा बंद थाना खल्लारी 02. अनिल कुमार बंजारे पिता स्वर्गीय मिलन राम बंजारे उम्र 31 साल निवासी कोसरंगी थाना महासमुंद 03. पप्पू गुरलेकर पिता जोहन सिंह गुरलेकर उम्र 30 वर्ष निवासी पचेड़ा थाना खल्लारी 04. केशव साहनी पिता प्रेमलाल साहनी उम्र 26 वर्ष निवासी पचेडा थाना खल्लारी जिला महासमुंद को जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल चार मोटरसाइकिल कीमती 1,50,000/ रुपए विभिन्न कंपनियों के कुल 4 मोबाइल कीमती ₹14500/ रुपए कुल रकम नगदी ₹12700/ रुपए एवम 52 पत्ती ताश बरामद किए गए जुमला कीमती ₹1,77,200/ रुपए जब्त तक किए गए एवं आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम कर जांच में लिया गया ।

सरायपाली -/ 3 परिवार पांच दिनों से घर भीतर बने बंधक पथराव की सूचना पर 112 गए तो 8 व 10 पुरुष महिलाओं द्वारा लाठी और डंडे से हमला जान बचा कर भागे पुलिस वाले 7 अज्ञात के खिलाप मामला दर्ज

सरायपाली -/ 3 परिवार पांच दिनों से घर भीतर बने बंधक पथराव की सूचना पर 112 गए तो 8 व 10 पुरुष महिलाओं द्वारा लाठी और डंडे से हमला जान बचा कर भागे पुलिस वाले 7 अज्ञात के खिलाप मामला दर्ज

सरायपाली

महासमुंद जिले में सरायपाली के सिंघोडा थाना अंतर्गत 112 की टीम पर हमला किया गया वे जान बचा कर भागे दरअसल ग्राम रक्सा में सुबह 112 को सूचना मिला कि रक्सा के नारायण प्रसाद पटेल के घर पथराव हो रहा है तब 112 वाहन में चालक सूरज बरिहा , एवं आरक्षक गिरीश भोई के साथ ग्राम रक्सा गए थे रक्सा के गली पास पहूंचे थे तभी गाड़ी का लाइट देखकर ग्राम रक्सा के अज्ञात 8 व 10 महिला पुरीष लाठी डंडा लेकर 112 तरफ मारने पीटने के लिए दौड़े तब चालक भीड़ को देखकर वाहन को पीछे करने लगा उसी समय भीड़ द्वारा दूर से ही 112 वाहन पर पथराव करने लगे एवं आस पास आकर लाठियों एवं डंडों से वाहन के सीसे को तोड़ दिया गया , तभी 112 के लोग वाहन से उतर कर ग्रामीणों को समझाने लगे तो वे लोग किसी तरह अपना जान बचाकर वहां से भागे और घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दिया गया जिसके बाद 112 में पदस्थ कर्मचारियों के सिकायत पर ग्राम रक्सा के 8 से 10 अज्ञात महिला पुरुषो के खिलाप 148-IPC, 353-IPC, 186-IPC, 425-IPC, 323-IPC, 147-IPC, 332-IPC इन धाराओं के खिलाप अपराध पंजीबध्द किया गया है ।

रक्सा में पीड़ित परिवार है जिनको अभी ग्रामीणों द्वारा सामाजिक बहिष्कार किया गया है
स्थानीय प्रिंट मीडिया में छपे खबरों की माने तो तह विवाद जमीन को लेकर है पीड़ित परिवारों के अनुसार 1980 से लगभग 7 एकड़ जमीन पर कब्जा है पीड़ितों को शासन से ऋण पुस्तिकाएं भी मिला लेकिन ग्रामीणों द्वारा जमीन को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है ।

पीड़ित परिवार के माने तो ग्रामीणों द्वारा 3 परिवार के 13सदस्य को घर से बाहर निकलने से जान से मारने की धमकियों के साथ हमला भी किया जा रहा है उनके घर पर लगातार पथराव और सीसे फेका जा रहा है जिससे पीड़ित के परिवार दहशत में है पीड़ित परिवार का कहना है कि अब भूखे मरने की नोबत आ चुकी है शासन प्रशासन से कोई भी मदद नही मिल पा रहा है हालांकि जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों को समझाईस दिए है ।

हालांकि एक स्थानीय प्रिंट मीडिया नवभारत में छपी खबर के अनुसार सिंघोडा थाना प्रभारी केशव राम कोसले ने कहा कि सिकायतकर्ता और ग्रामीणों के बीच जमीन का विवाद है पहले सिकायत मिलने पर 112 की टीम वहां पहुंची थी लेकिन ग्रामीणों द्वारा उस पर भी हमला किया उनके बाद राजस्व अधिकारी और उनकी टीम भी वहां गई और ग्रामीणों से चर्चा की वर्तमान मामला नियंत्रण में है एक पुलिस कर्मचारी वहां 24 घण्ठे तैनात है अब वहां कोई खतरा नही है सिकायत कर्ता स्वंय ही घर से बाहर नही निकल रहा है बाहर आते ही मामले का निराकरण कर दिया जाएगा

बसना – आर्थो कैंप 07 मई 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में …..

विशाखापटनम के प्रख्यात अस्पतालों में 10 वर्ष से अधिक के अनुभवी व प्रख्यात विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर संदीप सराफ अग्रवाल (फ्रैक्चर,हड्डी,जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पाइन सर्जन) अब प्रतिदिन अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपलब्ध

बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 07 मई 2023 को आर्थो कैंप का आयोजन रखा गया है जिसमे कुल्हा प्रत्यारोपण मात्र 1,49,999रूपए में व घुटना प्रत्यारोपण मात्र 99,999 रूपए में एवं गोल्ड घुटना प्रत्यारोपण मात्र 1,49,999 रूपए में विशाखापटनम के प्रख्यात विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर संदीप सराफ अग्रवाल द्वारा अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में किया जायेगा |

स्पाइन व आर्थोस्कोपीक सर्जरी आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही रहने, खाने एवं  की सुविधा निःशुल्क रहेगी |

आर्थो कैंप 2023 को एक्स- रे,सुगर,बी.पी.,यूरिया,क्रिएटिनिन,यूरिक एसिड टेस्ट पूर्णतः निःशुल्क रहेगा |

सी.टी. स्कैन में 50% का छुट रहेगा |

ऑपरेशन के इच्छुक मरीज 06 मई को अस्पताल में भर्ती हो जाएँ |

नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |

यह सुविधा केवल आपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा

प्राइवेट ac रूम,भोजन एवम संपूर्ण जांच पैकेज के अंदर सम्मिलित है

संपर्क –

7773086100

8461811000

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, महासमुंद सहित इन जिलों हो सकती है बारिश,आकाशीय बिजली के साथ ओलावृष्टि की संभावना …

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, महासमुंद सहित इन जिलों हो सकती है बारिश,आकाशीय बिजली के साथ ओलावृष्टि की संभावना …

छत्तीसगढ़ रायपुर

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट कल सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए जारी किया गया है. बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिले को लेकर ऑरेंज अलर्ट. इन जिलों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, राजनांदगाँव, मुंगेली, कांकेर, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, धमतरी और गरियाबंद के लिए यलो अलर्ट. गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, एक द्रोणिका पश्चिमी विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक पर तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में दक्षिण से नमी युक्त हवाओं का आगमन लगातार जारी है. इन कारणों से प्रदेश में 2 मई को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है.

बसना – सड़क दुर्घटना में घायल मरीज के सिर में गंभीर चोट जिसका अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में हुआ जटिल ब्रेन सर्जरी |

सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों का हर एक मिनट बहुत महत्वपूर्ण होता है

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना अंचलवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है पहले अंचल में किसी को दुर्घटना में गंभीर चोट आने पर बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता था जैसे सर्वसुविधा युक्त अस्पताल दूर दराज में उपलब्ध था कई सारे जांच के लिए कोंसों दूर जाना पड़ता था जिससे समय व पैसे का नुकसान होता था,गंभीर चोट वाले मरीज के लिए समय बहुत कीमती होता है| अब अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में सभी सुविधाओं के साथ साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध होने के कारण अंचलवासियों के लिए समय व पैसे की बहुत बचत हो रही है,जिसका ताजा उदाहरण गणेशपुर निवासी सोनाराम भोई सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे उनके सिर में गंभीर चोट आया था उन्हें 26/03/2023 को बेहोशी के हालत में अग्रवाल नर्सिंग होम बसना लाया गया था

और 28/03/2023 को बरिहापाली निवासी गोविंदा भोई का भी गंभीर सड़क दुर्घटना हुआ था उन्हें भी 28 अप्रैल को अग्रवाल नर्सिंग होम लाया गया जब इनका C.T. SCANE किया गया तो पता चला की इनके ब्रेन में SDH थक्का जमा हुआ था जिसके बाद जांच से पता चला की मरीज का G.C.S. बहुत कम है, मरीज को तत्काल वेंटिलेटर में रखा गया जिसके बाद अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के द्वारा रातों रात प्रदेश के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉक्टर रुपेश वर्मा को बुलाकर इन दोनों मरीजों का सफल सर्जरी किया गया आपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ रहा,स्वस्थ होने में समय भी लगा पर सर्जरी के 24 वें दिन सोनाराम व सर्जरी के 15 वें दिन गोविंदा भोई  स्वस्थ होकर अपने अपने घर गए| बता दें की अग्रवाल नर्सिंग होम की टीम रहती है 24X7 घंटे तत्पर जिसमें हड्डी रोग एवं ट्रामा विशेषज्ञ जो की समय रहते तत्काल आवश्यक इलाज से मरीज की जान बचा सकते हैं ज्ञात हो अग्रवाल नर्सिंग होम बसना महासमुंद जिले का एकमात्र अस्पताल जो लगभग 200 किलोमीटर की दुरी बरगड से लेकर रायपुर के बिच मात्र एक अस्पताल है जहाँ ट्रामा सेण्टर है जिससे लोंगों को अनयत्र भेजने में समय व खर्च की बचत होती है और कई सारे मरीज अन्यत्र रेअफर के समय अत्यधिक खून प्रवाह , सांस में तकलीफ , सिर की चोट , फ्रेक्चर से पीड़ित मरीज रस्ते में ही दम टोड देते है |बसना जैसे छोटे शहर में इस प्रकार की सर्जरी नामुनकिन जैसा लगता है पर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना ने इस प्रकार के कई जटिल सर्जरी कर लोगों की जान बचा रहे है| बसना में एसे जटिल आपरेशन कर लोगों का जान बचाना गौरव की बात है |

 

रायपुर : मुख्यमंत्री ने श्रम वीरों के सम्मान में हज़ारों श्रमिकों के साथ लिया बोरे-बासी का लिया आनंद…

अथान, चटनी, भाजी, बड़ी-बिजौरी और गोंदली के साथ बोरे-बासी तिहार में हुआ सामूहिक भोज

छत्तीसगढ़िया श्रमिकों की संस्कृति का अहम हिस्सा है बोरे बासी : मुख्यमंत्री श्री बघेल

मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के साथ मनाया श्रमिक दिवस, कहा – छत्तीसगढ़ के विकास में श्रमिकों का योगदान अमूल्य

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने  श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमवीरों के सम्मान में प्रदेश भर से आये हज़ारों श्रमिकों के साथ आज बोरे-बासी का आनंद लिया। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित बोरे-बासी तिहार के सामूहिक भोज में मुख्यमंत्री ने अथान, चटनी, भाजी, बड़ी-बिजौरी और गोंदली के साथ जमीन में बैठकर बोरे-बासी खाई और श्रमिक दिवस मनाया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बोरे-बासी छत्तीसगढ़िया श्रमिकों की संस्कृति का अहम हिस्सा है और उनके सम्मान और योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ही बोरे-बासी तिहार मनाया जा रहा है। बोरे-बासी श्रमिकों का प्रिय आहार भी है और उनके जीवन का अहम हिस्सा भी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में  श्रमिकों का योगदान अमूल्य है और उनके प्रयासों से हम नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे है।

 

बसना – डॉक्टर से इतने ज्यादा प्रभावित हुए की उन्होंने अपने पुत्र का नाम डॉक्टर के नाम पर रखा , बच्चे को दिया जीवनभर का इलाज निःशुल्क का तोहफा ….

बसना अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना गरीबो और जरूरतमंद लोगों के इलाज के लिए तो जाना ही जाता है लेकिन हाल ही में एक अलग मामला सामने आया है दरसल बसना ब्लॉक अंतर्गत परसकोल निवासी सुदामा साहू,गीता साहू गर्भवती महिला अग्रवाल नर्सिगहोम बसना में एडमिट थे तभी डॉ अमित अग्रवाल तथा डॉक्टर भारती अग्रवाल से इतना प्रभावित हुए की जन्म से पहले ही अपने बच्चे का नामकरण पुत्री हुई तो भारती अग्रवाल और पुत्र हुआ तो अमित अग्रवाल के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया

परसकोल निवासी सुदाम साहू पत्नी गीता साहू 19 अप्रैल को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना डिलीवरी के लिए आए और उसी दिन आपरेशन द्वारा पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई जिसके बाद डॉक्टर से प्रभावित और खुश होकर माता पिता ने अपने पुत्र का नाम अमित साहू रखा बच्चे के जन्म के पहले ही उन्होंने निर्णय ले लिया था| ज्ञात हो की डॉक्टर अमित अग्रवाल महासमुंद जिले के सर्वप्रथम शिशु रोग विशेषज्ञ है जिसके द्वारा जिले में शिशु रोग विभाग की नीव 10 वर्ष पहले रखी गयी थी |

प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल ने सुदाम साहू पत्नी गीता  साहू के पुत्र अमित साहू को जीवन भर निशुल्क इलाज का तोहफा दिया अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में बच्चे के माता पिता ने अग्रवाल होम के संचालक एवं डॉ अमित अग्रवाल को धन्यवाद कहा ,