Sunday, July 13, 2025
बसनाबसना - ग्राम मोहगांव (पथरला) में मंदिर विवाह का आयोजन रखा गया...

बसना – ग्राम मोहगांव (पथरला) में मंदिर विवाह का आयोजन रखा गया था जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल अतिथि के रूप में शामिल हुए|

ग्रामीणजन बहुत उत्साहित थे अतिथियों का धूम धाम से बाजे गाजे व फटाखों के साथ तथा टेग व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया,अतिथियों द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना कर खेत्र की सुख शांति की कामना की

बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने कहा की शिव पार्वती विवाह की कथाशिव विवाह कथा को भारत की आध्यात्मिक कथाओं में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

फिर उन्होंने शिव पार्वती विवाह कथा के बारे में बताया , और ग्राम वासियों के शुख शांति की कामना भगवान शिव व माता पार्वती से की |

जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने गाँव की एकता को लेकर सभी ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा की इस गाँव में जो सप्ताहभर का आयोजन,हमारे देवी देवता का विवाह,भगवान का पूजा – अर्चना रखा गया है यह एकजुटता का ही परिचय है एसे ही एकता भगवान इस क्षेत्र में बनाये रखें |जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने कहा की एसे धार्मिक कार्य पूजन होने से खुशहाली आती है |

अतिथियों ने मंदिर के लिए जमीं दान करने वाले मधु का विशेष धन्यवाद किया इस अवसर पर

रिखीराम,रामरतन,हंसराम,निशादराम,बाबूलाल,उदयराम,आशाराम,रेशम,सहदेव,रामलाल बैगा,परसुराम और जमीन दान देने वाले मधु सहित समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना सांकरा/ संपत्ति की रजिस्ट्री कराने गए थे। लौटते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला घायल, रायपुर में चल रहा इलाज

बसना सांकरा/ संपत्ति की रजिस्ट्री कराने गए थे। लौटते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला घायल, रायपुर में चल रहा इलाज ग्राम दलालखार, थाना बसना...

हेल्थ प्लस

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क और त्वरित इलाज, शासन ने लागू की नई योजना

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क और त्वरित इलाज, शासन ने लागू की नई योजना रायपुर, छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय के सड़क सुरक्षा...