सरायपाली / NDPS एक्ट के तहत दो आरोपी गिरफ़्तार, बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयाँ ज़ब्त मुख्य कारोबारी को फरार बताया जा रहा है!
सरायपाली (महासमुंद), 17 जुलाई 2025:
थाना सरायपाली पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जोगनीपाली मोड़ SR राइस मिल के पास दो आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी कमल डडसेना (उम्र 25, निवासी बरगढ़, ओडिशा) एवं गौरव उर्फ गोलू सतपथी (उम्र 19, निवासी उड़ियापारा, सरायपाली) को NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत गिरफ़्तार किया गया है।

पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक रनसाय मिरी के नेतृत्व में ग्राम भ्रमण पर निकली थी, जब मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की स्कूटी (क्रमांक OD 17 Y 7663) में दो युवक प्रतिबंधित दवाइयाँ लेकर जा रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्कूटी को रोका, तलाशी लेने पर सीट के नीचे से भारी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद हुई।

जप्त सामग्री में शामिल हैं:

Pentazocine Injection (245 एम्पुल्स) – कुल कीमत ₹7,178
Win Cerex Cough Syrup (25 बोतलें, कुल 2500 ML) – ₹4,950
Nitrosun 10 Tablets (198 टैबलेट्स) – ₹156
जप्त स्कूटी की अनुमानित कीमत: ₹30,000
दो मोबाइल फोन (Vivo कंपनी के) – कुल कीमत ₹10,000
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये दवाइयाँ दीपक मिश्रा नामक व्यक्ति से मिली थीं, जो अटल आवास, भंवरपुर रोड, सरायपाली में रहता है और नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार करता है। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर दीपक मिश्रा फरार हो गया।
संपूर्ण कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में की गई, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौल, ड्रग डिटेक्शन किट से परीक्षण और मौके पर सीलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। आरोपियों के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने देहाती नालसी क्रमांक 0/25 धारा 21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है एवं फरार मुख्य आरोपी दीपक मिश्रा की तलाश की जा रही है।
पुलिस अपील:
जनता से अपील की जाती है कि यदि किसी को नशीली दवाइयों के कारोबार की जानकारी हो तो तत्काल निकटतम थाना या पुलिस हेल्पलाइन को सूचित करें।



