सरायपाली विधायक चातुरी नंद के सवाल के जवाब में गलत जानकारी देने पर फंसी महिला बाल विकास मंत्री
विधायक चातुरी नंद ने समाज कल्याण विभाग द्वारा महासमुंद जिले को आबंटित राशि की ली जानकारी सरायपाली की उड़ान संस्था को अनुदान देने की मंत्री से की मांग

सरायपाली : विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन सरायपाली विधायक चातुरी नंद के सवालों का जवाब देते हुए समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े सदन में फंसते हुए नजर आई।

विधानसभा के अंतिम दिन प्रश्नकाल के दौरान सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से समाज कल्याण विभाग को प्राप्त राशि और व्यय की जानकारी ली। विधायक प्रश्न के लिखित जवाब में समाज कल्याण मंत्री ने जानकारी दी कि अशासकीय संस्था फार्चून फाउंडेशन को वर्ष 2023- 24 में 21.59 लाख, वर्ष 2024-25 में 11.65 लाख, 202-26 में 10 लाख तथा अनुदान देयक के रूप में 11.67 लाख देने की जानकारी दी।

विधायक चातुरी नंद ने प्रश्नकाल के दौरान जब मंत्री से पूछा कि फॉर्चून फाउंडेशन को कितना राशि अनुदान दिया गया जिस पर मंत्री ने मौखिक जवाब में वर्ष 2023 24 में 23.59 लाख रूपये अनुदान देने की जानकारी दी। मंत्री के जवाब पर विधायक चातुरी नंद ने आपत्ति ली और मंत्री के लिखित और मौखिक जवाब में अंतर होने पर टोकते हुए गलत जानकारी देने वाले अफसरों पर जांच करने की बात कही। विधायक नंद ने फॉर्चून फाउंडेशन को स्वीकृत राशि और उनके खर्च की भी जानकारी ली जिस पर मंत्री ने पृथक से जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही।
विधायक चातुरी नंद ने समाज कल्याण विभाग के मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े से जिले के अन्य समाजिक संस्थाओं सहित सरायपाली के समाजसेवी संस्था उड़ान’ को भी लंबी अवधि के बावजूद अनुदान नहीं मिलने की बात बताई और मंत्री से अनुदान देने का आग्रह भी किया। विधायक की मांग पर मंत्री ने जल्द स्वीकृति का आश्वासन दिया।
इस संबंध में मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक चातुरी नंद ने कहा कि समाज कल्याण विभाग में बड़े पैमाने पर एनजीओ को अनुदान देने के नाम पर बंदरबांट हो रहा है जिसके चलते जो सेवाभावी एनजीओ है उन्हें उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। विधायक चातुरी नंद ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जीतने भी अशासकीय संस्थाओं को अनुदान दिया जा रहा है उसमें गड़बड़ी ना हो और इसे रोका जाए और पात्र समाजसेवी संस्थाओं को अनुदान का लाभ मिले इसके लिए पारदर्शी व्यवस्था की जाए। विधायक चातुरी नंद ने कहा कि जिले के कई समाजसेवी संस्थाओं ने अनुदान देने के लिए ज्ञापन दिया है जिसकी संपूर्ण कागजी कार्यवाही हो चुकी है परंतु लंबे समय से लटका कर रखा गया है जिससे समाज सेवी संस्थाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विदित हो कि सरायपाली विधायक चातुरी नंद जनहित से जुड़े मुद्दों को मुखरता से विधानसभा में उठा रही है। विधायक नंद ने इस मानसून सत्र में भी बड़ी ही सक्रियता के साथ जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाया है।



