महासमुंद/वेतन मांगने पर चालक से मारपीट, डंडे से हमला कर दी जान से मारने की धमकी
महासमुंद शहर के ईमलीभाठा निवासी एक युवक के साथ पैसे की मांग करने पर मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित राजेश उर्फ सोनू साहू, जो पेशे से चालक है, ने सिटी कोतवाली महासमुंद थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि ग्राम भुरका निवासी भुनेश्वर साहू ने वेतन मांगने पर उसके साथ डंडे से मारपीट की और फोन पर जान से मारने की धमकी दी।

राजेश साहू ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह महिन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक CG06 GY 6045 का ड्राइवर है और पिछले एक महीने से भुनेश्वर साहू के लिए काम कर रहा था। जब 13 जुलाई 2025 को उसका एक महीना पूरा हुआ, तब उसने अपना वेतन मांगा, लेकिन भुनेश्वर लगातार टालमटोल करता रहा।

आखिरकार, 16 जुलाई की रात लगभग 8:30 बजे जब राजेश काम खत्म कर महासमुंद ओवरब्रिज के पास पहुंचा, तब भुनेश्वर वहां आया और गाड़ी में रखे डंडे से हमला कर दिया, जिससे राजेश को हाथ में गंभीर चोट लगने की आशंका है। इसके बाद भुनेश्वर ने फोन पर धमकी दी कि “एक मिनट में गायब कर दूंगा, किसी को पता भी नहीं चलेगा।”

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी भुनेश्वर साहू के खिलाफ धारा 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पीड़ित ने उचित सुरक्षा और न्याय की मांग की है।



