Saturday, July 19, 2025
महासमुंदब्रेकिंग न्यूज बसना /भंवरपुर  स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी नहर मे पलटी,...

ब्रेकिंग न्यूज बसना /भंवरपुर  स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी नहर मे पलटी, रोते बिलखते नजर आये बच्चे मौक़े पर पुलिस मौजूद

Breking बसना /भंवरपुर  स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी नहर मे पलटी, रोते बिलखते नजर आये बच्चे मौक़े पर पुलिस मौजूद

आज दोपहर बसना ब्लॉक के ग्राम भंवरपुर से परसापाली मार्ग पर अल्फा ओमेगा स्कूल की एक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार कई बच्चे थे।

भंवरपुर पुलिस मौक़े पर मौजूद थे वही सूत्र बता रहे है की सीट से अधिक बच्चों को बैठाया जाता है

स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा। हालांकि, कुछ बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

वहीं, घटना के बाद ड्राइवर को भंवरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच जारी है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है, और दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

महासमुंद ग्राम फिरगी में जेसीबी चालक की लापरवाही या इरादतन हमला? युवक की रीढ़ में गंभीर चोट

महासमुंद ग्राम फिरगी में जेसीबी चालक की लापरवाही या इरादतन हमला? युवक की रीढ़ में गंभीर चोट महासमुंद थाना तेंदुकोना के अंतर्गत ग्राम फिरगी में...

हेल्थ प्लस

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा सरायपाली (छ.ग.)। ओम हॉस्पिटल, सरायपाली स्थित नेशनल हाइवे के...