हाईवा से टक्कर के बाद बस पलटी, 3 यात्री गंभीर सरायपाली से रायपुर आते वक्त जोरा ब्रिज पर हुआ हादसा,बस में 20 यात्री सवार
महासमुंद जिले के सरायपाली से रायपुर की ओर आ रही शाही ट्रैवेल्स की यात्री बस हाईवा से टक्कर के बाद शुक्रवार दोपहर जोरा ब्रिज पर पलट गई। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। हादसे में 2-3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है।जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना दोपहर लगभग 2 बजकर 40 मिनट पर हुई, जब रायपुर की ओर आ रही यात्री बस की सामने से आ रहे एक हाईवा से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई।

घटना की सूचना मिलते ही एआईटी ट्रैफिक अधिकारी संजय शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बस सरायपाली से दोपहर 12:30 बजे रवाना हुई थी और रायपुर लौट रही थी, तभी हादसा हुआ। घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

वहीं, दुर्घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ट्रैफिक को दोनों ओर से डायवर्ट कर यातायात को सुचारू रूप से शुरू किया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।




