महासमुंद ग्राम फिरगी में जेसीबी चालक की लापरवाही या इरादतन हमला? युवक की रीढ़ में गंभीर चोट
महासमुंद थाना तेंदुकोना के अंतर्गत ग्राम फिरगी में एक युवक को जेसीबी बूम गिराकर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के परिजन द्वारा दर्ज रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि जेसीबी चालक ने जानबूझकर बूम को गिराया, जिससे युवक की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है।

यह घटना 17 जुलाई की दोपहर लगभग 1:30 बजे की है, जब मयाराम यादव नामक ग्रामीण, अपने खेत की ओर काम से जा रहा था। उसी समय छुईहा मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी (क्रमांक CG04L3397) का बूम ऊपर उठा हुआ था। मयाराम और उसके साथी ने चालक से साफ कहा कि वे नीचे खड़े हैं, कृपया बूम को न गिराएं।

लेकिन शिकायतकर्ता दयाराम यादव (मयाराम के छोटे भाई) के अनुसार, जेसीबी चालक ने लापरवाही अथवा जानबूझकर बूम गिराया, जिससे मयाराम की पीठ में गंभीर चोट लग गई। घटना के तुरंत बाद मनीष चक्रधारी नामक साथी ने परिजनों को सूचना दी। मयाराम को तत्काल बागबाहरा, फिर रायपुर के अग्रवाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

दयाराम ने बताया कि वह भाई के इलाज में व्यस्त था, इस कारण रिपोर्ट दर्ज कराने में विलंब हुआ। 19 जुलाई को FIR दर्ज की गई है।
पुलिस ने इस मामले में FIR क्रमांक 0078/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 125(क) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और उप निरीक्षक मानसिंह के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों में आक्रोश:गांव के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि यह लापरवाही नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया कृत्य था, तो दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।



