महासमुंद कलेक्टर ने किया गढ़फूलझर का औचक निरीक्षण मुख्यमंत्री द्वारा किए गए घोषणाओं के क्रियान्वयन की तैयारियों का लिया जायजा सितम्बर तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
महासमुंद, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा ग्राम गढ़फूलझर प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शुक्रवार को ग्राम का दौरा किया। कलेक्टर द्वारा विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति जानने के लिए निरंतर विभिन्न स्थलों का दौरा किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने बसना विकासखंड के ग्राम गढ़फूलझर का औचक निरीक्षण किया और सितंबर माह तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की घोषणाओं और मांग पत्रों के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इनमें अधोसंरचना निर्माण कार्य, चौपाल निर्माण, सामुदायिक शौचालय, उद्यान विकास कार्य, तालाब सौंदर्यीकरण,सर्वजन उपयोगी मंगल भवन निर्माण जैसे कार्य शामिल रहे। कलेक्टर ने इन सभी कार्यों की गुणवत्ता की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं की स्थिति की भी जानकारी ली तथा लाभार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, तहसीलदार श्री के. के. साहू, जनपद पंचायत पिथौरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीयूष ठाकुर, एसडीओ आरईएस बसना श्री नयन प्रधान, श्री आंचल चन्द्राकर, श्री सुवर्धन प्रधान, श्री हरजिन्दर सिंह, श्री मुखंदिर सिंह, श्री सत्यराज सेवानी एवं श्री इन्द्रजीत मेहर भी उपस्थित रहे।




