महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम भीमखोज (खल्लारी) में नेशनल हाइवे-353 किनारे स्थित हुमेन प्राइड पब्लिक इंग्लिश मिडियम स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहा है। दो माह पहले शुरू हुए इस स्कूल में नर्सरी से कक्षा पांच तक 80 से अधिक बच्चों का प्रवेश कराया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार, स्कूल में न क्लासरूम की सुविधा है और न ही खेल मैदान। एक बड़े हॉल को प्लाईवुड से विभाजित कर कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रबंधन द्वारा छात्रों के पालकों से प्रवेश, ड्रेस और अन्य शुल्क के रूप में 10 से 15 हजार रुपये तक वसूले गए हैं। स्कूल के संचालक बागबाहरा के धनंजय मिश्रा हैं, जिनकी एक शाखा लालपंर में भी संचालित है।
बीईओ कौशल कुमार वर्मा ने निरीक्षण में पाया कि स्कूल के पास मान्यता और पंजीयन से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं हैं। इस पर प्रबंधन को दो दिन में मान्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया, जो मंगलवार को समाप्त हो गया, लेकिन अब तक दस्तावेज पेश नहीं किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे ने कहा है कि तय समय में दस्तावेज न देने पर कार्रवाई की जाएगी और स्कूल को बंद करने का आदेश भी संभव है।
गौरतलब है कि इससे पहले पिथौरा ब्लॉक के भगत देवरी- सलडीह मार्ग स्थित गोल्डन पब्लिक इंग्लिश मिडियम स्कूल को भी बिना मान्यता के संचालन पर बंद कराया जा चुका है। अब सवाल है कि क्या हुमेन प्राइड पब्लिक स्कूल पर भी वही कार्रवाई होंगी