बागबाहरा/ग्राम कौंसरा गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
बागबाहरा। ग्राम कौंसरा में शराब के नशे में आपसी विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पहली रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम कौंसरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह गांव में फैंसी सामान की दुकान चलाता है। घटना 14 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे की है। दुकान बंद कर घर पर खाना खाकर सोने के बाद राजेन्द्र निषाद ने फोन कर बताया कि हेमंत सहिस शराब के नशे में गाली-गलौच कर रहा है। जब वह घर से बाहर निकला तो देखा कि हेमंत सहिस राजेन्द्र निषाद के साथ गाली-गलौच कर रहा था। मना करने पर हेमंत सहिस भड़क गया और मां-बहन की गालियां देते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगा। बीच-बचाव के बाद जब वह अपने घर लौट रहा था तभी हेमंत सहिस घर से लकड़ी का डंडा लाकर आया और सिर, पीठ व कंधे पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
घटना के बाद रात में इलाज नहीं हो सका, सुबह घायल व्यक्ति ने राजेन्द्र निषाद और अपने भाई अशवंत साहू के साथ बागबाहरा के एक निजी क्लिनिक में उपचार कराया और बाद में थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
दूसरी रिपोर्ट के अनुसार हेमंत सहिस ने भी अपने ऊपर हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके अनुसार, 14 अक्टूबर की शाम 6 बजे उसके घर में लखन सहिस और दशरथ साहू मेहमान के रूप में आए थे। उसी दौरान गांव के राजेन्द्र निषाद ने शराब के नशे में घर के सामने आकर गंदी-गंदी गालियां दीं। मना करने पर वाद-विवाद बढ़ गया। राजेन्द्र निषाद ने यादराम साहू को बुलाया और दोनों ने मिलकर मां-बहन की गालियां देते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट की।
यादराम साहू ने अपने हाथ में पहने कड़े से सिर पर प्रहार किया, जिससे खून बहने लगा। पत्नी के बीच-बचाव करने पर उसे भी धक्का देकर भगा दिया गया। बाद में मेहमानों ने लौटकर झगड़ा शांत कराया। घायल अवस्था में हेमंत सहिस ने सरकारी अस्पताल बागबाहरा में इलाज कराया और अगले दिन थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल परीक्षण कर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दी है।