बागबाहरा पुलिस की बड़ी कारवाई : तीन अलग अलग मामले छत पर पार्टी के दौरान विवाद,पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र पर हमला,कपड़ा विवाद से बढ़ा तनाव रिपोर्ट दर्ज
समाचार 1 : छत पर पार्टी के दौरान विवाद — युवक पर हुआ हमला, पिता-पुत्र दोनों घायल :बागबाहरा ग्राम वार्ड क्रमांक 08 गुरुद्वारा पारा निवासी एक व्यक्ति पर छत पर पार्टी के दौरान हमला कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित अपने साथियों जोगेंद्र सलुजा, गगन सलुजा और पपीन्दर छावड़ा के साथ मोनू होरा के घर की छत पर पार्टी कर रहा था। इसी दौरान रवि चंद्रकार वहां पहुंचा और उसे नीचे बुलाया। नीचे पहुंचने पर पहले से मौजूद नीरज सोनी, मांगी जैन और बिट्टू सरदार ने मिलकर पीड़ित को गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट की। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए उसके बेटे देवसिंह दुआ को भी पीटा गया। घटना में पिता-पुत्र दोनों को सिर, सीने, पीठ और गले में चोटें आई हैं।घटना को जोगेंद्र सलुजा और गगन सलुजा ने देखा एवं बीच-बचाव किया। पुलिस ने मामला धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत दर्ज कर जांच शुरू की है।
समाचार 2 : पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र पर हमला — तालाब विवाद बना झगड़े की जड़ :बागबाहरा ग्राम मौलीमुंडा में 10-15 दिन पुरानी रंजिश एक बार फिर हिंसा में बदल गई। बताया जा रहा है कि गांव के तालाब से पानी निकासी को लेकर पूर्व में हुए विवाद के चलते दो पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ गया।रात करीब 9 बजे, आरोपी भूपेंद्र चंद्राकर अपने साथियों उदित यादव और दुर्गेश साहू के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब पीड़ित के पिता बाहर आए, तो आरोपियों ने हाथ-मुक्का और पहने हुए कड़े से हमला कर दिया, जिससे पिता-पुत्र और चाचा तीनों घायल हो गए।घटना को कमल चंद्राकर और रोहित चंद्राकर ने देखा एवं बीच-बचाव किया।पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
समाचार 3 : कपड़ा विवाद से बढ़ा तनाव — लकड़ी की बल्लियों से मारपीट, पुजारी हुआ घायल :बागबाहरा ग्राम घुचापाली में एक साधारण कपड़ा विवाद ने गंभीर रूप ले लिया जब कपिल तिवारी नामक युवक ने एक पुजारी पर लकड़ी की बल्लियों से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति अपने कपड़े लेने के लिए शुभम तिवारी के आश्रम गया था। इसी दौरान पीछे से अचानक कपिल तिवारी ने आकर उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। कुछ देर बाद होश आने पर उसने अपनी पत्नी को बुलाया, जो पहुंची तो उसे भी अश्लील गालियां दी गईं। घटना को अरुण तिवारी ने देखा और बीच-बचाव किया।पुलिस ने मामले में धारा 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।पीड़ित ने कहा कि “कपिल तिवारी के इस व्यवहार से मैं बहुत डरा और सहमा हुआ हूं।”


