NH-353 पर दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, तीन युवक घायल, बांस से भरी ट्राली बिखरी!
बागबाहरा/महासमुंद। मंगलवार रात एनएच-353 पर आरएन राईम के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। वार्ड नं. 10 बर्जनसर, थाना डूंगरगढ़ (राजस्थान) निवासी किसान, जो विगत तीन वर्ष से ओंकारबंद में किराये की खेती कर रहा है, अपने ट्रेक्टर ट्रॉली (मेशी 1035 DI क्रमांक CG 08 P 4516) में बांस लादकर लौट रहा था।
रात करीब 9:30 बजे अचानक पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक CG 04 MN 6677) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली में भरा बांस सड़क पर चारों तरफ बिखर गया और झटके से ट्रेक्टर में बैठे तीन युवक घायल हो गए।
घायलों की पहचान— सुखराम सिद्ध (16 वर्ष) — चेहरे और हाथ में चोट
शंकर सिद्ध (24 वर्ष) — कमर में गंभीर चोट
रामनिवास सिद्ध (21 वर्ष) — दाहिने हाथ में चोट
हादसे के बाद मौके पर डायल 112 पहुँची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल बागबाहरा ले जाया गया। डॉक्टरों ने स्थिति देखते हुए तीनों को रेफर कर दिया, जिसके बाद उन्हें लक्ष्मी अस्पताल आरंग में भर्ती कराया गया।
घायलों की देखभाल में व्यस्त रहने के कारण अगले दिन 19/11/2025 को पीड़ित थाने पहुँचा और धारा 125(ए)-BNS, 281-BNS के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई।



