सांकरा, ग्राम बगारदरहा में खुलेआम शराब पिलाने की शिकायत पर रेड, आरोपी गिरफ्तार

सांकरा, ग्राम बगारदरहा में खुलेआम शराब पिलाने की शिकायत पर रेड, आरोपी गिरफ्तार

सांकरा, महासमुंद। थाना सांकरा पुलिस ने अवैध रूप से शराब पिलाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई 01 अगस्त 2025 को की गई, जब प्रधान आरक्षक अपने दल के साथ ग्राम सागुनढाप क्षेत्र में जुर्म-जराजम की पतासाजी हेतु रवाना हुए थे।

सागुनढाप चौक के पास उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बगारदरहा में एक व्यक्ति अपने घर के सामने आम लोगों को शराब पीने के लिए साधन उपलब्ध करवा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने दो स्वतंत्र गवाहों के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी।

पुलिस को देखकर शराब पी रहे लोग मौके से भाग निकले, परंतु यशवंत ताण्डीक पिता वासुदेव ताण्डीक (उम्र 26 वर्ष), निवासी बगारदरहा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से मौके से बरामद किए गए सामान में 5 नग खाली झिल्ली जिसमें महुआ शराब की गंध थी, 4 डिस्पोजल गिलास व 3 पानी पाउच की खाली झिल्लियां शामिल हैं।

सभी सामानों को गवाहों के समक्ष जब्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया। आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 36(C) के तहत दंडनीय पाया गया। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया तथा सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।वापसी के बाद थाना सांकरा में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

महासमुंद/बीएसएनएल कॉलोनी गेट के पास युवक पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट

महासमुंद/बीएसएनएल कॉलोनी गेट के पास युवक पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट

 

महासमुंद,  एफसीआई गोदाम के पीछे सुभाष नगर वार्ड क्रमांक 22 निवासी एक युवक के साथ बीएसएनएल कॉलोनी के पास मारपीट की घटना सामने आई है। मामले में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हमला किया गया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक रेलवे विभाग में प्राइवेट सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत है और वह 8वीं तक शिक्षित है। दिनांक 31 जुलाई की रात लगभग 9:30 बजे वह अपने दोस्त राजू धोबी और बीएसएनएल कॉलोनी निवासी संतोष कुशवाहा से मिलने गया था। बातचीत के बाद जब तीनों कॉलोनी से बाहर गेट की ओर निकले, तभी बीएसएनएल ऑफिस के पास दाबेली ठेला लगाने वाला एक व्यक्ति, जिसने पूर्व में पीड़ित से किसी बात को लेकर विवाद किया था, अचानक वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।

इतना ही नहीं, आरोपी ने हाथ, मुक्का और करछुल से पीड़ित युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसे सिर, नाक, माथे, चेहरे और बाएं हाथ में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद राजू धोबी और संतोष कुशवाहा ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।

पीड़ित द्वारा महासमुंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)-बीएनएस, 296-बीएनएस, एवं 351(3)-बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

महासमुंद/ग्राम खट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़, शासकीय संपत्ति को पहुंचाया नुकसान

महासमुंद/ग्राम खट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़, शासकीय संपत्ति को पहुंचाया नुकसान

महासमुंद / ग्राम खट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे तीन व्यक्तियों द्वारा तोड़फोड़ करने की घटना सामने आई है। इस संबंध में संस्था प्रभारी श्री खेमू राम सोनकर द्वारा थाना महासमुंद में शिकायत दर्ज कराई गई है।

 

शिकायत के अनुसार, ग्राम खट्टी निवासी रामेश्वर पिता अमृत लाल निषाद, उमेश पिता कार्तिक राम यादव और गोलू पिता गणेश यादव अस्पताल पहुंचे और वहां मेन गेट एवं अस्पताल परिसर में लगे गमलों को नुकसान पहुँचाया। प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारी दुलारी बाई यादव के अनुसार, उमेश यादव ने अस्पताल के दरवाजे के शीशे को हाथ से मारकर तोड़ दिया, जिससे अस्पताल की शासकीय संपत्ति को लगभग ₹15,000 का नुकसान हुआ है।

 

घटना की सूचना मिलते ही संस्था प्रभारी मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों के साथ ग्राम कोटवार को भी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना महासमुंद में धारा 3 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984, 324(3) एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा विवेचना जारी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी जनसेवा संस्था में हुई इस प्रकार की घटना से आमजन में रोष व्याप्त है। स्थानीय प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

सरायपाली/विद्युत सब स्टेशन के पास दर्राभाठा में अवैध शराब बिक्री का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली/विद्युत सब स्टेशन के पास दर्राभाठा में अवैध शराब बिक्री का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली दिनांक 01 अगस्त 2025 को थाना सरायपाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा है।

थाना सरायपाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने बताया कि वे आरक्षक क्रमांक 157, 53 एवं महिला आरक्षक 669 के साथ अपराध की पतासाजी हेतु टाउन व देहात क्षेत्र में रवाना हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दर्राभाठा स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब रखे हुए है।

सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गवाह उत्तरा पटेल एवं रामेश्वर सिन्हा को धारा 179 बीएनएसएस का नोटिस देकर कार्यवाही में शामिल किया गया। घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम रामलखन नायक पिता हीरालाल नायक उम्र 49 वर्ष, निवासी पाटसेन्द्री थाना सरायपाली जिला महासमुंद बताया।

आरोपी के कब्जे से सफेद प्लास्टिक थैले में रखी दो प्लास्टिक की बोतलों में कुल 4 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 800 रुपये आंकी गई। शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर आरोपी को धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया गया।

अवैध शराब रखने के अपराध में आरोपी रामलखन नायक को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत गिरफ़्तार कर थाना लाया गया। चूंकि मामला जमानतीय था, इसलिए सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर आरोपी को मुचलका पर रिहा किया गया। पुलिस ने जप्त शराब को सबूत स्वरूप सुरक्षित रख मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।

आज का राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य

आज का राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य

🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻शनिवार, ०२ अगस्त २०२५🌻

सूर्योदय: 🌄 ०५:५६

सूर्यास्त: 🌅 ०७:१०

चन्द्रोदय: 🌝 १३:२७

चन्द्रास्त: 🌜२३:५५

अयन 🌘 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: ⛈️ वर्षा

शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)

मास 👉 श्रावण

पक्ष 👉 शुक्ल

तिथि 👉 अष्टमी (०७:२३ से नवमी)

नक्षत्र 👉 विशाखा (पूर्ण रात्रि)

योग 👉 शुक्ल (पूर्ण रात्रि)

प्रथम करण 👉 बव (०७:२३ तक)

द्वितीय करण 👉 बालव (२०:३४ तक)

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कर्क

चंद्र 🌟 वृश्चिक (२३:५१ से)

मंगल 🌟 कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 कर्क (अस्त, पश्चिम, वक्री)

गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 मिथुन (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 कुम्भ

केतु 🌟 सिंह

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:५०

अमृत काल 👉 २०:४३ से २२:३०

रवियोग 👉 ०५:३६ से २८:१६

विजय मुहूर्त 👉 १४:३८ से १५:३३

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१० से १९:३०

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१० से २०:१२

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०२ से २४:४४

राहुकाल 👉 ०९:०० से १०:४१

राहुवास 👉 पूर्व

यमगण्ड 👉 १४:०५ से १५:४६

दुर्मुहूर्त 👉 ०५:३६ से ०६:३०

होमाहुति 👉 शुक्र

दिशा शूल 👉 पूर्व

अग्निवास 👉 पृथ्वी (०७:२३ तक)

चन्द्रवास 👉 पश्चिम (उत्तर २३:५२ से)

शिववास 👉 श्मशान में (०७:२३ से गौरी के साथ)

☄चौघड़िया विचार☄

॥ दिन का चौघड़िया ॥

१ – काल २ – शुभ

३ – रोग ४ – उद्वेग

५ – चर ६ – लाभ

७ – अमृत ८ – काल

॥रात्रि का चौघड़िया॥

१ – लाभ २ – उद्वेग

३ – शुभ ४ – अमृत

५ – चर ६ – रोग

७ – काल ८ – लाभ

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (वायविंडिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)

तिथि विशेष

मेला नैना देवी (हि.प्र.), अश्वत्थ मारूती पूजन आदि।

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण

आज २९:५० तक जन्मे शिशुओ का नाम विशाखा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ती, तू, ते, तो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है

उदय-लग्न मुहूर्त

कर्क – २८:२५ से ०६:४७

सिंह – ०६:४७ से ०९:०५

कन्या – ०९:०५ से ११:२३

तुला – ११:२३ से १३:४४

वृश्चिक – १३:४४ से १६:०४

धनु – १६:०४ से १८:०७

मकर – १८:०७ से १९:४८

कुम्भ – १९:४८ से २१:१४

मीन – २१:१४ से २२:३७

मेष – २२:३७ से २४:११+

वृषभ – २४:११+ से २६:०६+

मिथुन – २६:०६+ से २८:२१+

पञ्चक रहित मुहूर्त

रोग पञ्चक – ०५:३६ से ०६:४७

शुभ मुहूर्त – ०६:४७ से ०७:२३

मृत्यु पञ्चक – ०७:२३ से ०९:०५

अग्नि पञ्चक – ०९:०५ से ११:२३

शुभ मुहूर्त – ११:२३ से १३:४४

रज पञ्चक – १३:४४ से १६:०४

शुभ मुहूर्त – १६:०४ से १८:०७

चोर पञ्चक – १८:०७ से १९:४८

शुभ मुहूर्त – १९:४८ से २१:१४

रोग पञ्चक – २१:१४ से २२:३७

चोर पञ्चक – २२:३७ से २४:११+

शुभ मुहूर्त – २४:११+ से २६:०६+

रोग पञ्चक – २६:०६+ से २८:२१+

शुभ मुहूर्त – २८:२१+ से २९:३७

पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य एम ए संस्कृत हस्तरेखा वास्तु शास्त्र भूमि भवन में वास्तु दोष निवारण पारिवारिक जीवन में तनाव बच्चों को पढ़ाई में मन नहीं लगता विवाह विलम्ब राज़ योग भाग्योदय व्यापार व्यवसाय में वृद्धि जन्म कुंडली निर्माण कालसर्प योग मांगलिक योग पितृ दोष निवारण भविष्य में होने वाले घटनाक्रम की जानकारी विदेश यात्रा पति-पत्नी में मतभेद प्रेम प्रसंग में सफलता ज्योतिष परामर्श ज्योतिष कार्यालय जोगनीपाली तहसील पोस्ट थाना सरायपाली जिला महासमुंद 9926826570

फोन पेय 8889391334

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपकी कल्पना को साकार रूप देने में सहायक रहेगा। प्रातः काल मन में किसी कार्य को लेकर दुविधा रहेगी परन्तु धीरे-धीरे स्थिति स्पष्ट होने लगेगी एक बार सफलता मिलने पर हर काम को आत्मविश्वास से पूर्ण कर लेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा कम ही रहेगी लेकिन इसका आपके व्यवसाय पर ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा। नौकरी करने वालो से सहयोगी आज अपना काम निकालने के लिये मीठा व्यवहार करेंगे। विदेश संबंधित वस्तुओं के व्यवसाय में आज हानि हो सकती है इसमे निवेश से बचें। परिजनों का व्यवहार अपेक्षित रहेगा महिलाये थोड़ी चंचल रहेंगी। सेहत भी सामान्य बनी रहेगी। संतान से सुख मिलेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। दिन का आरंभ आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यस्तता से होगा लघु धार्मिक यात्रा होगी तबियत में सुधार रहने से आज प्रत्येक कार्य को उत्साह से गंभीर होकर करेंगे। नौकरी वाले लोगो के मन मे भी धार्मिक भावनाये बढ़ी रहेंगी परन्तु समायावभाव के कारण समय नही दे पाएंगे। व्यवसायी वर्ग आज किसी ना किसी कारण से निराश रहेंगे गलत निर्णय के कारण हानि होने की संभावना है। सहकर्मियों का व्यवहार कुछ समय के लिये मानसिक अशांति करेगा परन्तु आज आपके आत्मनिर्भर रह के के कारण स्थिति स्वतः ही सामान्य हो जाएगी। धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो जाएगा परन्तु इंतजार के बाद ही।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज भी दिन आपके लिये कुछ खास नही रहेगा फिर भी बीते कल की अपेक्षा आज थोड़ी राहत मिलेगी। परन्तु जो बात बीत चुकी है उसे दोबारा हवा ना दे अन्यथा आज का दिन भी व्यर्थ के वाद विवाद में खराब होगा कार्य क्षेत्र में पर भी आपका व्यवहार तीखा रहेगा लोग आपसे दूरी बना कर रहेंगे पीठ पीछे हंसी भी उड़ाएंगे शांत रहकर धैर्य के साथ दिन व्यतीत करें आज के दिन आप आध्यात्म का सहारा भी ले सकते है मानसिक शान्ति मिलेगी। धन लाभ के लिये किसी सहारे की आवश्यकता पड़ेगी। पारिवारिक वातावरण में आज स्वार्थ भरा रहेगा कामना पूरी होने पर ही शांति मिलेगी। संध्या बाद से स्थिति में सुधार आने लगेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपके अंदर अहम की भावना रहेगी इस कारण कार्य क्षेत्र अथवा घर मे टकराव की स्थिति बनेगी। कार्य क्षेत्र पर अपनी मनमानी करेंगे जिससे साथ काम करने वालो को असुविधा होगी। प्रत्येक क्षेत्र में अपने को बड़ा दिखाने की मानसिकता के कारण व्यवहारिक सम्बंधो में दूरी आएगी। व्यवसायी वर्ग बड़ी-बड़ी योजना बनाएंगे लेकिन किसी ना किसी अभाव के कारण अमल में नही ला सकेंगे। नौकरी करने वालो को ज्यादा दौड़-धूप करनी पड़ेगी अधिकांश कार्य आपके ऊपर जबरदस्ती थोपे जाएंगे जिन्हें उत्साहहीनता के साथ करना पड़ेगा। आज धन लाभ पाना चाहते है तो व्यवहार में नरमी रखे। पारिवार के बुजुर्ग किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपको सलाह है अपने आवश्यक कार्यो को लापरवाही छोड़ संध्या से पहले पूर्ण कर लें अन्यथा इसके बाद परिस्थिति बदलने पर केवल हानि ही हाथ लगेगी। आज आपका प्रातःकाल से ही टालमटोल वाला स्वभाव रहेगा किसी भी कार्य को एक बार में प्रसन्न होकर नही करेंगे महिलाओ का भी यही हाल रहेगा। कार्य व्यवसाय से जुड़ी महिलाये आज पुरुषों की तुलना में ज्यादा लाभ कमाने वाली रहेंगी। कारोबार एवं सार्वजनिक क्षेत्र से आज धन की की अपेक्षा सम्मान ज्यादा मिलेगा। लेकिन आज अधीनस्थों को ज्यादा छूट देना भारी पड़ सकता है इसका ध्यान रखें। संध्या बाद कोई अशुभ समाचार मिलेगा। सेहत अचानक खराब होगी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आपकी आलसी प्रवृति प्रत्येक कार्य की गति मंद रखेगी। घर अथवा कार्य क्षेत्र पर इस वजह से फटकार भी लग सकती है। कार्य व्यवसाय में दिन भर की मेहनत का फल संध्या के आस-पास मिलेगा धन लाभ तो होगा लेकिन आशाजनक नही होने से निराश होंगे। आज आपका मनोरंजन करने के लिए कोई ना कोई उपस्थित रहेगा जिससे अन्य परेशानियां महसूस नही होंगी। आपकी पीठ पीछे बुराई करने वालो कि संख्या में वृद्धि होगी फिर भी आज आप इन सबसे बेपरवाह होकर मनमौजी जीवन जीना पसंद करेंगे। किसी के उद्दंड व्यवहार अथवा नुकसान करने पर भी रोकने की जगह शांति से देखते रहेंगे। हाथ पैरों में शिथिलता अनुभव होगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आपकी सोची हुई योजनाए पूर्ण होने से उत्साह से भरे रहेंगे। कार्य व्यवसाय एवं पारिवारिक वातावरण दोनो ही आपके अनुकूल रहेगा। आज किसी बहुप्रतीक्षित मनोकामना के पूर्ण होने की संभावना है। धन लाभ भी आज आशासे बढ़कर होगा। नौकरी पेशा लोग अपनी कार्य कुशलता से अधिकारियों के खास बनेंगे। व्यवसायी वर्ग दिन के आरंभ में जिस कार्य को करने से डरेंगे मध्यान पश्चात उसी से लाभ होगा। महिलाये आज आदतानुसार अधिक बोलने की समस्या से ग्रस्त रहेंगी घरेलू कार्य इस कारण अस्त-व्यस्त भी रहेंगे। स्त्री संतान की उपेक्षा के बाद भी आज इनसे पूर्ण सुख मिलेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन भी आपके लिए प्रतिकूल फलदायी है प्रातः काल से ही मन किसी अरिष्ट की आशंका से व्याकुल रहेगा। जहां से थोड़ी भी लाभ की उम्मीद दिखेगी वहां से निराशा ही मिलेगी। आज लोग आपको सांत्वना तो देंगे परन्तु सहायता के समय हाथ पीछे खींच लेंगे अथवा टालमटोल करेंगे। आर्थिक स्थिति भी दयनीय रहेगी कुछ भी करने का प्रयास करेंगे उसमे धन की कमी बाधा डालेगी। कार्य व्यवसाय में आज किसी भी प्रकार की जोर-जबरदस्ती का प्रयास ना करें हानि ही होगी। परिजन भी आपके असंतुष्ट रहेंगे परन्तु आपकी मनोदशा देखते हुए कुछ कहेंगे नही फिर भी घर के बुजुर्गो से विवाद हो सकता है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपको नए अवसर प्रदान करेगा लेकिन महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अनुभवियों की सलाह अवश्य लें काम-धंधा आज मंदा रहेगा लेकिन पुराने कार्यो से धन की आमद होने से आर्थिक समस्या नही बनेगी। आज किसी की बेमन से उधार देना पड़ेगा इसकी वापसी में परेशानी आएगी। शेयर सट्टे आदि में धन का निवेश शीघ्र लाभ देगा। नौकरी वाले जातक आज अतिरिक्त कार्यभार से परेशान रहेंगे आज अतिरिक्त आय बनाने के चक्कर मे ना पड़े समस्या खड़ी होगी। पारिवारिक वातावरण आज भी खुशहाल बना रहेगा एक दूसरे की भावनाओ को समझेंगे संताने बुजुर्गो की आड़ में मनमानी करेंगी शीत प्रदार्थो के सेवन ना करें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन परिस्थितियां आपके अनुकूल बन रही है इसका लाभ उठाएं अन्यथा आज जैसी सुविधा कल नही मिल सकेगी। कार्य व्यवसाय में आप आज जो भी कदम उठायेंगे उसमे हानि नजर आने के बाद भी आखरी समय पर स्थिति आपके पक्ष में हो जाएगी। नियमित के अलावा अतिरिक्त आय बनाने के साधन मिलेंगे नौकरी वाले लोग भी मेहनत का संतोषजनक फल मिलने से प्रसन्न रहेंगे लेकिन आज कोई वर्जित कार्य ना करें अन्यथा स्वयं के साथ परिजनों को भी परेशानी में डाल देंगे। आज आपका व्यवहार अन्य लोगो के समझ मे कम ही आएगा आपकी छवि स्वार्थी इंसानो वाली बनेगी फिर भी आज आपके हिस्से के धन लाभ को कोई नही रोक सकेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। दिन का आरंभिक भाग सुस्ती भरा रहेगा इसके बाद कार्यो के प्रति गंभीर हो जाएंगे। कार्य व्यवसाय के साथ ही अधूरे घरेलू कार्य भी करने पड़ेंगे आज आप अपने कार्य में किसी का दखल देना पसंद नही करेंगे ना ही आज परेशान करने वालो को माफ करेंगे। व्यवसाय की स्थिति मध्यान तक धीमी रहेगी इसके बाद बिक्री बढ़ने से धन की आमद होने लगेगी जो रुक रुक कर अंत तक होती रहेगी। सरकारी कार्य अधिकारियों के नरम रवैये से पूर्ण कर लेंगे परन्तु इसमे खर्च ज्यादा होगा। पैतृक संबंधित कार्य भी आज करना बेहतर रहेगा विघ्न-विरोध कम आएंगे। सेहत को लेकर आज निश्चिन्त रहेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपको कुछ ना कुछ परेशानी में डालेगा। दिनचार्य व्यवस्थित रहेगी सभी कार्यो की योजना पूर्व में बना लेंगे फिर भी अन्य लोगो के कारण असुविधा होगी। दिन के आरंभ में जो भी योजना बनाएंगे निकट भविष्य में उसका फल धन लाभ के रूप में मिलेगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों की कार्य शैली से असंतुष्ट रहेंगे फिर भी धन लाभ लेदेकर खर्च चलाने लायक हो जाएगा। नौकरी वाले जातक अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें किसी अन्य की गलती पर आपको सुन्नी पड़ेगी। मित्र परिचितों से मेलजोल व्यवहारिकता मात्र रहेगी। आज आप केवल लाभ देने वाले प्रसंगों में ही अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे अन्य लोगो की अनदेखी करेंगे। स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार आएगा। अन्य लोगो की अनदेखी करेंगे। स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार आएगा।

 

छत्तीसगढ़ : युक्तियुक्तकरण योजना से ग्रामीण शिक्षा में सकारात्मक बदलाव जीव विज्ञान विषय हुआ सरल, विद्यार्थियों में लौटी पढ़ाई की रुचि

छत्तीसगढ़ : युक्तियुक्तकरण योजना से ग्रामीण शिक्षा में सकारात्मक बदलाव जीव विज्ञान विषय हुआ सरल, विद्यार्थियों में लौटी पढ़ाई की रुचि

राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण योजना के सकारात्मक परिणाम अब धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं। इस योजना के अंतर्गत दूरस्थ व वनांचल क्षेत्रों में पदस्थ विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो रही है। इसी क्रम में कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांचाडोली में जीव विज्ञान विषय की शिक्षिका सुश्री राजमणि टोप्पो की पदस्थापना की गई है। उनकी पोस्टिंग से विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण में उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिला है।

पूर्व में विद्यालय में जीव विज्ञान विषय के शिक्षक की अनुपलब्धता के कारण विद्यार्थियों को इस विषय की जटिल अवधारणाओं को समझने में कठिनाई होती थी। विज्ञान विषय के अन्य शिक्षक यह विषय पढ़ा तो रहे थे, लेकिन विशेषज्ञता के अभाव में बच्चों की गहराई से समझ विकसित नहीं हो पा रही थी।  वर्तमान में सुश्री टोप्पो द्वारा मॉडल, चार्ट, विषयानुरूप उदाहरण और संवादात्मक शिक्षण विधियों के माध्यम से पढ़ाई को रुचिकर और सरल बना दिया गया है। इससे न केवल विद्यार्थियों की विषय में समझ बढ़ी है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और जिज्ञासा का विकास भी हुआ है।

कक्षा 12वीं के छात्र दीक्षांत दास मानिकपुरी ने बताया कि पहले हम कोशिका, डीएनए, हार्माेन जैसे शब्दों में उलझे रहते थे, अब हर विषय वस्तु को आसानी से समझ पा रहे हैं। पादपों, जंतुओं व सूक्ष्म जीवों की संरचना को भी गहराई से समझने लगे हैं। इसी प्रकार छात्रा नंदनी यादव ने कहा कि अब चित्र बनाना, समझना और याद रखना पहले से आसान हो गया है। हर विषय को सरलता से समझाने की शिक्षिका की कला ने हमारे भीतर पढ़ाई के प्रति रुचि जगा दी है। वहीं छात्रा यास्मीन ने बताया कि अब हम प्रश्न पूछने में संकोच नहीं करते। शिक्षिका हमें प्रेरित करती हैं और यह बात हमें आत्मविश्वास देती है।

शिक्षिका सुश्री राजमणि टोप्पो का कहना है कि बच्चों में सीखने की जबरदस्त इच्छा है, आवश्यकता है उन्हें सही मार्गदर्शन देने की। मैंने प्रयास किया है कि प्रत्येक विषयवस्तु को उनके दैनिक जीवन से जोड़कर समझाया जाए, जिससे वे उसे सहज रूप से आत्मसात कर सकें। प्राचार्य श्री के. आर. भारद्वाज ने बताया कि शासन की इस पहल से विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि हुई है। इससे भविष्य में परीक्षा परिणामों में भी उल्लेखनीय सुधार आने की संभावना है।

युक्तियुक्तकरण के तहत आवश्यकता वाली ग्रामीण अंचल की शालाओं में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की पदस्थापना एक दूरदर्शी पहल तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

 

महासमुंद/ग्राम अछोली अवैध शराब बिक्री करते युवक को रंगे हाथ पकड़ा, 12 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त

महासमुंद/ग्राम अछोलीअवैध शराब बिक्री करते युवक को रंगे हाथ पकड़ा, 12 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त

महासमुंद 31 जुलाई 2025 |थाना तुमगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम अछोली स्थित पीकाडली प्लांट के पास एक किराना ठेला दुकान से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचते एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के पास से 12 पौवा अंग्रेजी शराब जम्मू ब्रांड (जुमला 2160 एमएल) एवं बिक्री की रकम ₹350 जप्त की गई है।

जानकारी के अनुसार, सहायक उपनिरीक्षक थाना तुमगांव के नेतृत्व में निरीक्षक हितेश जंघेल एवं अन्य पुलिस बल के साथ टाटा सुमो वाहन में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर देहात रवाना हुए थे। भोरिंग-अछोली रोड में दो पंच गवाह सन्नी निषाद एवं अमन कोसले को लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया। पहले एक पाइंटर को ₹150 (₹100 एवं ₹50 के नोट) देकर शराब खरीदने भेजा गया, जिसने एक पौवा अंग्रेजी शराब खरीदी। इस पुष्टि के बाद पुलिस ने किराना ठेला दुकान में दबिश दी।

दुकान से भूपेन्द्र टंडन (उम्र 30 वर्ष), निवासी बाजार चौक अछोली को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक सफेद बोरी में रखे 12 पौवा अंग्रेजी शराब और पूर्व में दिए गए दो नोटों सहित कुल ₹350 की बिक्री राशि बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने शराब रखने एवं बेचने का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(ख) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। मामला जमानतीय होने के कारण सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर आरोपी को मौके पर ही रिहा कर दिया गया। बरामद माल को जब्ती पत्रक के आधार पर मालखाने में जमा कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

थाना तुमगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही से क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

महासमुंद/सिरपुर में गंधेश्वर मंदिर के पास युवकों पर हमला, एक गंभीर घायल, FIR दर्ज

महासमुंद/सिरपुर में गंधेश्वर मंदिर के पास युवकों पर हमला, एक गंभीर घायल, FIR दर्ज

महासमुंद जिला थाना तुमगांव सिरपुर चौकी क्षेत्र के गंधेश्वर मंदिर के पास 27 जुलाई की रात एक नाबालिग युवक और उसके दोस्तों पर अज्ञात हमलावरों द्वारा अचानक हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है।

चौकी सिरपुर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक बसंत पाणिग्राही द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, पीड़िता चांदनी निषाद (निवासी फूलवारी पारा, बागबाहरा) ने बताया कि उसका 17 वर्षीय पुत्र आकाश निषाद उर्फ नरेंद्र निषाद अपने दोस्तों के साथ जल चढ़ाने के लिए सिरपुर गंधेश्वर मंदिर गया था। रात्रि विश्राम के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

आकाश द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने कथित रूप से जातिसूचक गालियां दीं और चाकू, डंडा तथा हाथ मुक्कों से हमला कर दिया। इस हमले में आकाश को सिर, कमर और जांघ में गंभीर चोटें आईं हैं जबकि उसके दो अन्य साथियों को भी चोट पहुंची है।

घायल आकाश का वर्तमान में रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद इलाज में व्यस्त होने के कारण सूचना देने में देर हुई।

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध BNS की धारा 296 (दंगा), 115(2) (गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास), एवं 3(5) (जातिगत उत्पीड़न) के तहत अपराध क्रमांक 0/25 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

प्रभारी अधिकारी बसंत पाणिग्राही ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

बलौदाबाजार : प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त क़ो,3 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

बलौदाबाजार : प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त क़ो,3 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

बलौदाबाजार,छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 3 अगस्त 2025 क़ो किया जाएगा। परीक्षा आयोजन हेतु जिले में कुल 12 केंद्र बनाए गये हैं जिसमें 3769 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी अरुण सोनकर ने बताया कि प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 11 बजे से अपरान्ह 1ः15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जिले में 12 केंद्र बनाए गये हैं।इसमें शासकीय डी.के. महाविद्यालय बलौदाबाजार, मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार, सेजेस हिन्दी मीडियम पंडित चक्रपाणी शुक्ल मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल बलौदाबाजार, पण्डित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल न्यू आडिटोरियम अम्बेडकर चौक बलौदाबाजार, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एम.डी.व्ही. स्कूल बलौदाबाजार, गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल बलौदाबाजार, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रिसदा, शासकीय हाई स्कूल सकरी, अम्बुजा विद्यापीठ रवान, शासकीय ज़ीएनए पीजी कॉलेज भाटापारा, मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल भाटापारा एवं पंचम दीवान शासकीय कन्या हाई स्कूल भाटापारा शामिल है।

 

बलौदाबाजार : देवपुर परिक्षेत्र में हुआ वन महोत्सव एवं जल-जंगल यात्रा का आयोजन छात्रों और ग्रामीणों ने लिया वन संरक्षण का संकल्प

बलौदाबाजार : देवपुर परिक्षेत्र में हुआ वन महोत्सव एवं जल-जंगल यात्रा का आयोजन छात्रों और ग्रामीणों ने लिया वन संरक्षण का संकल्प

बलौदाबाजार,वनमण्डलाधिकारी  गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में  देवपुर परिक्षेत्र में गुरूवार को जल-जंगल यात्रा एवं वन महोत्सव-एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों और ग्रामीणों ने एक पेड़ माँ के नाम से वृक्षारोपण कर ने संकल्प लिया।

कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष पैकरा के नेतृत्व में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चांदन के विद्यार्थियों और ग्राम अमरुवा के ग्रामीणों को वन का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान सभी प्रतिभागियों को नालों और कम पुनरुत्पादन वाले क्षेत्रों में कराए गए भू-जल संरक्षण कार्यों, विभिन्न वृक्ष प्रजातियों, वन्यजीवों एवं स्थानीय पारिस्थितिकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल चंद्रहास ठाकुर, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी टीकम सिंह ठाकुर, गजकुमार ठाकुर, वन प्रबंधन समिति अमरुवा एवं रनझुनी के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, अमरुवा सरपंच, वन परिक्षेत्र देवपुर के अधिकारी-कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी सहित पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।