Monday, July 7, 2025
spot_img
spot_img

बसना / अवैध शराब क़े माफिया नन्द कुमार उर्फ़ गुंडा फरार आरोपी को भंवरपुर पुलिस ने ओड़िसा से ढूंढ़ निकाला!

 

बसना क़े भंवरपुर चौकी अंतर्गत दिनांक 21.08.24 को घटना स्थल ग्राम जमदरहा से पुरुषोत्तपुर के मध्य मेंन रोड आरोपी हेम लाल पालेश्वर के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक जेरिकिन में करीबन 10 लीटर हाथ भट्टी महुवा शराब कुल जुमला 10 लीटर कीमती लगभग 2000 रुपए एवं एक मोटर साइकिल होड़ Sp 125 cc लाल कलर क्रमांक CG 06 GV 3301 कीमती 70000 रुपए कुल जुमला 72000 रुपए में परिवहन करते गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर सीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया था पूछताछ में बताया को आरोपी हेमलाल निषाद ने बताया था कि नंद कुमार उर्फ गुंडा के द्वारा शराब लेने के लिए भेजा था जिसके बाद से , नंद कुमार उर्फ गुंडा घटना दिनाक से फरार था, प्रकरण में शराब बिक्री करने वाला आरोपी नंदकुमार सेन उर्फ गुंडा पिता सूरित राम सेन उम्र 46 वर्ष साकिन सनबहली चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुन्द निवासी को अपराध क्रमांक 369/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अभिरक्षा में ले कर पूछताछ करने पर अवैध रूप से शराब बिक्री करवाना स्वीकार करने पर। दिनाक 02/08/2022 को आरोपी को को गिरफ्तार किया गया न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...